
Virat Kohli records: पहले वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाका किया और अपने वनडे करियर का 45वां शतक ठोक दिया. कोहली ने 113 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाने में सफलता पाई. कोहली के शतक के दम पर भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 का स्कोर खड़ा किया था. कोहली के अलावा रोहित शर्मा 83 और शुबमन गिल ने 70 रन की पारी खेली.
इसी तरह विराट प्रदर्शन करते रहना,
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 10, 2023
भारत का नाम रौशन करते रहना।
Splendid batting performance by the top order!#INDvSL @imVkohli @ImRo45 @ShubmanGill pic.twitter.com/IAfLmEhFAH
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
कोहली ने अपनी शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड भी बनाए. वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ अब कोहली के नाम वनडे में 9 शतक दर्ज हो गए हैं. ऐसा कर कोहली ने महान तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर के दौरान श्रीलंका के खिलाफ कुल 8 शतक लगाए थे.
सबसे तेज 45 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली
इसके साथ- साथ कोहली ने सबसे तेज 45 वनडे शतक लगाने के मामले में भी तेंदुलकर को पछाड़ दिया. विराट ने 257 पारियों में 45 शतक पूरे किए तो वहीं सचिन को अपने वनडे करियर में 45 शतक पूरा करने में 424 पारी खेलनी पड़ी थी.
सबसे तेज 73 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली
इंटरनेशऩल क्रिकेट में कोहली का य़ह 73वां शतक है. इसके लिए कोहील को 541 इंटरनेशनल पारियों में बल्लेबाजी करनी पड़ी है. ऐसा कर कोहली ने भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 73 शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि सचिन को इंटरनेशनल क्रिकेट में 73 शतक लगाने में 549 पारियां खेलनी पड़ी थी.
सबसे तेज 12500 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 12500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. कोहली ने 257वीं पारी में 12500 रन पूरे किए तो वहीं सचिन को 12500 वनडे रन बनाने के लिए 310 पारियां खेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं