विराट कोहली के 5 अनोखे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है

Virat Kohli Birthday टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आज जन्मदिन है. वो 32 साल (Happy Birthday Virat Kohli) के हो चुके हैं, अपने करियर में कोहली आज सबसे सफल क्रिकेटर हैं. काफी कम समय में कोहली दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर बन गए है.

विराट कोहली के 5 अनोखे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है

विराट कोहली के 5 अनोखे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है

खास बातें

  • विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं
  • कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में बनाए हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • भारतीय कप्तान के तौर पर भी सबसे सफल विराट कोहली

Virat Kohli Birthday टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आज यानि (5 नवंबर) जन्मदिन है. वो 32 साल (Happy Birthday Virat Kohli) के हो चुके हैं, अपने करियर में कोहली आज सबसे सफल क्रिकेटर हैं. काफी कम समय में कोहली दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर बन गए है. उन्होंने 32 साल की उम्र तक रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है. चाहे वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर हों या फिर वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड 26 शतक जमाने वाले हों. उनके 32वें जन्मदिवस पर जानते हैं उनके द्वारा बनाए गए 10 ऐसे रिकॉर्ड जिसका टूटना लगभग नामुमकिन है.

# विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 7 बार टेस्ट में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. आने वाले सालों में कोहली अपने इस रिकॉर्ड को और बड़ा बना सकते हैं. कोहली का अगला लक्ष्य होगा टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ने का. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने का कारनामा डॉन ब्रैडमैन ने किया है. ब्रैडमैन ने 12 बार टेस्ट में दोहरा शतक जमाने में सफल रहे थे. दूसरे नंबर पर श्रीलंका कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 11 दोहरा शतक टेस्ट में ठोके हैं. ब्रायन लारा ने 9 दोहरा शतक टेस्ट में जमा चुके हैं. 

पाकिस्तान के क्रिकेटर को हुआ कोरोना, बावजूद मैच खेलता रहा


# टेस्ट में कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, बतौर कप्तान कोहली ने अबतक 6 दोहरा शतक कप्तान के तौर पर लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर ब्रायल लारा हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर 5 दोहरा शतक लगाए थे. 

# विराट कोहली एक साल में वनडे क्रिकेट में 6 शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. कोहली ने बतौर कप्तान वनडे खेलते हुए साल 2017 में 6 शतक लगाए थे जो एक रिकॉर्ड है. वैसे वनडे में बतौर खिलाड़ी एक साल में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 1998 में एक साल के अंतराल के दौरान कुल 9 शतक जमाने में सफलता पाई थी. उस दौरान तेंदुलकर ने 34 वनडे मैच खेले थे. 

# विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह कारनामा साल 2016 से लेकर 2017 के अंतराल में 4 टेस्ट सीरीज के दौरान किया था. ऐसा कर किंग कोहली ने डॉन ब्रैडमैन (1930-32) और राहुल द्रविड़ (2003-04) के रिकॉर्ड को तोड़ा था,  जिन्होंने लगातार 3 सीरीज में तीन दोहरे शतक लगाए थे.

कोहली ने अंडर19 वर्ल्ड कप में खुद को कहा था ''Quick Bowler.."तो लोगों का आया ऐसा रिएक्शन..देखें Viral Video

# वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 रन बनाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाजव हैं.  कोहली ने सबसे तेज 8000 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे की 175 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था. वहीं, 9000 रन केवल 194 पारियों में पूरा कर लिया था, इसके अलावा 10000 रन विराट ने 205 पारी में पूरे कर लिए थे. इसके अलावा 11000 रन किंग कोहली ने 222 पारियों में पूरे कर लिए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​