AUS vs IND 2nd ODI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बने

AUS vs IND 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दूसरे वनडे में जैसे ही कोहली मैदान पर उतरे वैसे ही भारत की ओर से 250 वनडे मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए.

AUS vs IND 2nd ODI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बने

AUS vs IND 2nd ODI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बने

AUS vs IND 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दूसरे वनडे में जैसे ही कोहली मैदान पर उतरे वैसे ही भारत की ओर से 250 वनडे मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए. कोहली से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), एम एस धोनी (MS Dhoni), राहुल द्रविड़, अजहर, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग ने किया है. तेंदुलकर भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. तेंदुलकर के नाम 463 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा धोनी ने अपने वनडे करियर में 350 मैच खेले हैं.

NZ vs WI 2nd T20I: ग्लेन फिलिप्स की धुआंधार पारी, न्यूजीलैंड की ओर से ठोका सबसे तेज शतक

राहुल द्रविड़ के नाम 344 मैच दर्ज है, भारतीय पूर्व कप्तान अजहर ने अपने वनडे करियर में 334 मैच खेले हैं. गांगुली ने 311 और युवराज सिंह ने 304 मैच अपने वनडे करियर में खेलने का कमाल कर दिखाया है. कुंबले ने 271 और सहवाग ने 251 मैच अपने वनडे करियर में खेले हैं. 


बता दें कि आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे एक वनडे मैच में रविवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
आस्ट्रेलिया ने पहल वनडे 66 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1 . 0 से बढत बना ली है. आस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइजेस हेनरिक्स को शामिल किया गया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

भारत की प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसमीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया संभावित XI
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​