
Virat Kohli Back To Back Sixes: आईपीएल के पहले ही मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली की तरफ से आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली है. केकेआर के खिलाफ बीते कल (22 मार्च 2025) उन्होंने ना केवल अर्धशतक जमाया, बल्कि अपने आक्रामक भरे खेल से हर किसी का मन भी मोह लिया. मैच के दौरान उन्होंने बैक टू बेक छक्के भी लगाए. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई शख्स खुशी के मारे झूम उठा. केकेआर की तरफ से पारी का पांचवां ओवर लेकर मैदान में आए स्पेंसर जॉनसन की पहली ही गेंद पर उन्होंने पहले लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा. उसके बाद दूसरी गेंद को भी उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर का रास्ता दिखाया. जिसके बाद वहां उपस्थित हर कोई खुशी के मारे झूम उठा.
कोहली ने जड़ा आईपीएल करियर का 56वां अर्धशतक
मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए विराट कोहली अपने आईपीएल करियर का 56वां अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 36 गेंदों का सामना किया. इस बीच 163.89 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 59 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को चार चौके और तीन खूबसूरत छक्के देखने को मिले.
The iconic Virat Kohli goes down the ground 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Sit back and enjoy his exquisite stroke play 🎁🍿@RCBTweets race away to 80/0 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/w4imLyZgbA
विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि
मैच के दौरान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह टी20 फॉर्मेट में रन चेज करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ा है. पोलार्ड ने टी20 में 5,921 रन बनाए थे. वहीं कोहली के नाम अब 6,008 रन हो गए हैं.
टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
7,777 - एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - (267 पारी)
7,254 - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - (229 पारी)
6,512 - डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - (214 पारी)
6,098 - शोएब मलिक (पाकिस्तान) - (242 पारी)
6,008 - विराट कोहली (भारत) - (175 पारी)
5,921 - कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - (282 पारी)
यह भी पढ़ें- 'ग्राउंड पर चमकने...', डेविड वॉर्नर पहुंचे हैदराबाद, 28 मार्च को करेंगे विस्फोट, तैयार हैं आप?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं