
Virat Kohli and Ishant Sharma, RCB vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और इशांत शर्मा के बीच मजेदार प्रतिद्वंद देखने को मिला.
दरअसल, दिल्ली की तरफ से पारी का चौथा ओवर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा डाल रहे थे. वहीं उनके सामने बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली तैयार थे. कोहली ने ऑफ साइड से बाहर जा रही लेंथ गेंद पर पहले चौका जड़ा. इस दौरान उन्हें इशांत के साथ मजाकिया लहजे में कुछ बातचीत करते हुए भी देखा गया.
'Qualification of both teams is on the line'
— ` (@3TimesPOTT) May 12, 2024
Meanwhile Virat Kohli & Ishant Sharma. 😭 pic.twitter.com/oH61lUrSlx
ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह अपने दोस्त को स्लीप रखने की सलाह दे रहे थे. मगर इशांत शर्मा यहां पूरी तरह से खामोश रहे और गेंदबाजी क्रम पर चले जाते हैं. इशांत की दूसरी गेंद लेंथ से ज्यादा फुलर थी. यहां कोहली ने गेंद पर भरपूर प्रहार किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया. फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ मजेदार बातचीत होती है.
इशांत शर्मा की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बनता है और अगली गेंद वाइड रहती है. चौथी गेंद पर उन्होंने जबर्दस्त तरीके से वापसी किया और किंग कोहली को पवेलियन जानें पर मजबूर कर दिया.
Wholesome Kalesh b/w Virat Kohli and Ishant Sharma
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 12, 2024
pic.twitter.com/VO1QFk3l5J
शर्मा की चौथी गेंद फुलर रहती है. यहां कोहली अपने पैरों को हिलाए बिना ड्राइव करना चाहते थे. बस यही उनसे गलती हो गई. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों में चला गया.
कोहली का विकेट पाने के बाद इशांत के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह हंसते हुए अपने दोस्त के पास गए और विकेट का जश्न मनाने लगे. इस बीच कोहली को भी मुस्कुराते हुए देखा गया.
बता दें कोहली और इशांत बचपन के दोस्त हैं. दोनों घरेलू क्रिकेट में भी एक साथ शिरकत कर चुके हैं. यही नहीं वह एक साथ घरेलू क्रिकेट के दौरान रूम भी साझा कर चुके हैं. उनकी दोस्ती के चर्चे अक्सर होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- रवींद्र जड़ेजा से पहले ये 2 भारतीय खिलाड़ी भी हो चुके हैं OBS, जानें कब और कहां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं