विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2019

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने यूं मनाया Karwa Chauth, टीम इंडिया ने दूसरे खिलाड़ियों ने भी पोस्ट किए फोटो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने यूं मनाया Karwa Chauth, टीम इंडिया ने दूसरे खिलाड़ियों ने भी पोस्ट किए फोटो
Virat Kohli ने Karwa Chauth पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ यह फोटो पोस्ट की है

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli And Anushka Sharma)को देश के खास सेलिब्रिटी कपल में शुमार किया जाता है. विराट और अनुष्का दिसंबर 2017 में इटली में हुए एक समारोह में विवाह बंधन में बंधे थे और उसके बाद से दोनों सोशल मीडिया पर एक साथ फोटो पोस्ट करते रहे हैं. इन फोटो/वीडियो में विराट और अनुष्का के बीच गजब की बांडिंग देखने को मिलती है. अनुष्का का यह दूसरा करवाचौथ (Karwa Chauth) है. पति-पत्नी के आपसी समर्पण और प्रेम के प्रतीक इस पर्व के मौके पर गुरुवार को विराट ( (Virat Kohli) ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. अपने मैसेज में टीम इंडिया के कप्तान ने लिखा, 'द वन्स हूट फास्ट टूगेदर लाफ टूगेदर. हैप्पी करवाचौथ' टीम इंडिया के क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, ईशांत शर्मा के अलावा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर फोटो डाले हैं.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के खिलाफ FIR दर्ज, यह है मामला..

विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma))ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही फोटो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'जिंदगीभर के लिए मेरे पार्टनर और दिन के मेरे फास्टिंग पार्टनर, हैप्पी करवाचौथ टू ऑल.'

Vijay Hazare Trophy: छोटे Yashasvi Jaiswal का 'बड़ा धमाका'

करवाचौथ के अवसर पर टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने भी पत्नी आरती के साथ फोटो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'बहुत गजब, प्रेम और श्रद्धा.' साथी खिलाड़ियों में गब्बर के नाम से पॉपुलर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी करवाचौथ माई लव. भले ही इस समय तुम मुझसे दूर हो लेकिन हमेशा करीब रहती हो तुमसे जल्द मिलने के लिए इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.' ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)ने अपने संदेश में लिखा, 'मेरे पसंदीदा परसन और आप सभी को हैप्पी करवाचौथ.'

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com