विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2023

स्टीव स्मिथ बने जादूगर,  पिच पर 90 डिग्री घूमी गेंद, देखकर नहीं कर पाए यकीन, देखने लगे खुद की कलाई - Video

Steve Smith Viral: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs South Africa, 3rd Test) के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा. टेस्ट मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 475 रन बनाकर पारी घोषित की तो वहीं साउथ अफ्रीका पहली पारी में 255 और दूसरी पारी में 2 विकेट पर106 रन बना पाने में सफल रही

स्टीव स्मिथ बने जादूगर,  पिच पर 90 डिग्री घूमी गेंद, देखकर नहीं कर पाए यकीन, देखने लगे खुद की कलाई - Video
Video Viral video Steve Smith: खुद की गेंद को देखकर यकीन नहीं कर पाए स्मिथ

Steve Smith Viral: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs South Africa, 3rd Test) के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा. टेस्ट मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 475 रन बनाकर पारी घोषित की तो वहीं साउथ अफ्रीका पहली पारी में 255 और दूसरी पारी में 2 विकेट पर106 रन बना पाने में सफल रही. यह टेस्ट मैच भले ही ड्रा रहा लेकिन टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 104 रन की पारी खेली और साथ ही उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 195 रन की पारी खेली. टेस्ट मैच में ख्वाजा का दोहरा शतक न हो पाना यकीनन चर्चा का विषय रहा लेकिन टेस्ट मैच के दौरान एक और घटना सामने आई जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. 

वह घटना स्टीव स्मिथ के साथ घटित हुई. दरअसल, स्मिथ ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे फेंककर खुद भी स्मिथ यकीन नहीं कर पाए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.  दरअसल, साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 23वें ओवर में स्मिथ ने बैटर सरेल इरवी (Sarel Erwee) के खिलाफ एक गेंद फेंकी जो पिच पर टप्पा खाने के बाद उम्मीद से ज्यादा टर्न लेती हुई दिखी, जिसपर बैटर ने स्वीप शॉट मारकर रन बटोरकर एक रन लेने में सफलता हासिल की. 

हुआ ये कि जो गेंद स्टीव स्मिथ ने फेंकी थी वह गेंद शॉर्ट पिच पर टप्पा खाकर टर्न लेती है और लेग साइड की ओर मुड़ जाती है. जिसपर बल्लेबाज स्वीप शॉट मारता है. वहीं, इस गेंद को फेंकने के बाद स्मिथ अपनी कलाई को देखने लग जाते हैं.

स्मिथ का यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो जाता है. सोशल मीडिया पर फैन्स स्मिथ के इस रिएक्शन को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक पूरे कर लिए हैं. 

ये भी पढ़े- 

'बचपन में आपने मेरी बैटिंग नहीं देखी', राहुल द्रविड़ के सवाल पर सूर्यकुमार यादव का यह रिएक्शन दिल जीत रहा है- Video

Ind vs Sl: इस मामले में तो सूर्यकुमार यादव सबके बॉस बन गए, गेल, 6 दिग्गज पीछे छूटे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: