विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2023

"हट न बेन स्टोक्स..".. जायसवाल ने वेस्टइंडीज खिलाड़ी से लिया पंगा, 'हिन्दी' में बोलकर लगाई फटकार, कोहली देखते रह गए, Video

Yashasvi Jaiswal Virat Kohli: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पहले ही टेस्ट में लगाकर धमाका कर दिया है. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें जायसवाल भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

"हट न बेन स्टोक्स..".. जायसवाल ने वेस्टइंडीज खिलाड़ी से लिया पंगा, 'हिन्दी' में बोलकर  लगाई फटकार, कोहली देखते रह गए, Video
Yashasvi Jaiswal ने लिया खिलाड़ी से पंगा

Yashasvi Jaiswal Virat Kohli: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति  मजबूत कर ली है. बता दें कि जायसवाल ने जहां 143 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित 103 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने हालांकि अपनी शुरूआत काफी धीमी की थी लेकिन बाद में दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर जमकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की. रोहित ने अपनी 103 रन की पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए तो वहीं दूसरी ओर जायसवाल ने अबतक 350 गेंद पर 143 रन की पारी खेली है जिसमें 14 चौके लगाए हैं. 

बता दें कि एक ओर जहां जायसवाल ने अपनी पारी से फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने बल्लेबाजी करते समय कुछ ऐसा किया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें जायसवाल वेस्टइंडीज के गेंदबाज को अपशब्द  कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में सुना जा सकता है कि जायसवाल वेस्टइंडीज खिलाड़ी की कोहली से शिकायत करते हैं और यह कहते हुए सुने जाते हैं कि, "हट न ...., सामने ही आकर खड़ा हो गया, जिसके बाद कोहली कहते हैं कौन ये..फिर जवाब आता है हां...", सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. फैन्स जायसवाल के इस आक्रमक अंदाज को देखकर हैरान हैं. 

बता दें कि जायसवाल भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बन गए हैं, वहीं, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के केवल तीसरे ओपनर बल्लेबाज हैं और विदेशी धरती पर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले ओपनर भारतीय बैटर हैं. 

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर अबतक 162 रन की लीड बना रखी है. भारत ने अपनी पहली पारी में अबतक 2 विकेट पर 312 रन बनाए हैं. कोहली (Kohli) 36 रन बनाकर नाबाद हैं. अब तीसरे दिन भारतीय फैन्स जायसवाल ने दोहरा शतक और कोहली से शतकीय पारी की उम्मीद कर रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में केवल 150 रन ही बना सकी थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: