अजहर अली के LIVE वीडियो में फैन ने पूछा, बाबर आजम ने किसी लड़की को प्रपोज किया है या नहीं, मिला यह जवाब Video

पाकिस्तान (Pakistan) के टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) और छोटे फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की.

अजहर अली के LIVE वीडियो में फैन ने पूछा, बाबर आजम ने किसी लड़की को प्रपोज किया है या नहीं, मिला यह जवाब Video

बाबर आजम और अजहर अली ने इंस्टाग्राम पर की लाइव बातचीत

खास बातें

  • अजहर अली और बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर लाइव की बात
  • बाबर आजम ने खोला राज, किसी लड़की को नहीं किया है प्रपोज
  • 2019 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी यादगार

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया भर के क्रिकेटर घरों में कैद है. घर में रहकर क्रिकेटर्स परिवार वालों के साथ क्वालीटी समय बिता रहे हैं. इसके अलावा कुछ क्रिकेटर इंस्टाग्राम लाइव पर टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ बात कर रहे हैं. खासकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तानी क्रिकेटर भी जुड़ गए हैं. हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) और छोटे फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की. दोनों ने लाइव बातचीत के दौरान फैन्स के सवालों का जवाब भी दिया. इसी क्रम में बाबर ने अपने फेवरेट बल्लेबाज के नाम का खुलासा भी कियाय. उन्होंने मोहम्मद यूसफ को अपना फेवरेट बल्लेबाज करार दिया. इसके अलावा बाबर ने लाइव बातचीत के दौरान इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने अबतक किसी  लड़की को प्रपोज नहीं किया है.

दरअसल लाइव चैट के दौरान महिला फैन ने बाबर से इस बारे में पूछा जिसपर पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने रिएक्शन देते हुए कहा कि, इसका जवाब तो मैं ही दे सकता हूं. आजम ने अबतक किसी लड़की को प्रपोज नहीं किया है. इन सभी बातो के अलावा बाबर ने अपनी फेवरेट पारी के बारे में भी बात की. उन्होंने ने बताया कि वर्ल्डकप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी उनके लिए अभी तक की सबसे यादगार पारी है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि इस मैच में बाबर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाबर ने 127 गेंद पर नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई दी. बाबर ने कहा कि वह पारी इसलिए खास है क्योंकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेहद ही सटीक और तेज गेंदबाजी कर रहे थे. बोल्ट के खिलाफ बर्मिंघम की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने इस मैच में 6 विकेट से हराया था. 

पाकिस्तान में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. अबतक पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6000 तक पहुंच गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.