विज्ञापन

KKR vs RCB: "आखिरकार कमेंटेटरों को भी...', आरसीबी की जीत के बाद पूर्व मालिक विजय माल्या के रिएक्शन ने मचाई खलबली

Vijay Mallya react on RCB win,  ईडन गार्डन्स में पहले केकेआर ने बल्लेबाजी की थी और 8 विकेट पर 174 रन बनाए थे जिसके बाद आरसीबी ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने

KKR vs RCB: "आखिरकार कमेंटेटरों को भी...', आरसीबी की जीत के बाद पूर्व मालिक विजय माल्या के रिएक्शन ने मचाई खलबली
Vijay Mallya big Statement on RCB win

Vijay Mallya on RCB win : आरसीबी ने केकेआर (KKR vs RCB) को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. आसीबी की जीत के बाद पूर्व मालिक  विजय माल्या (Vijay Mallya, IPL 2025ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया पर विजय माल्या ने जो बात की है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. आरसीबी की जीत के बाद माल्या ने कमेंटेटरों पर भी निशाना साधा है. माल्या ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "केकेआर पर शानदार जीत के लिए आरसीबी को बधाई. यह सुनकर खुशी हुई कि कमेंटेटरों ने आखिरकार कहा कि आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी लाइनअप अपने आप में बहुत कुछ कहता है." पूर्व मालिक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ]

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि आरसीबी अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया है. ऐसे में कई बार कमेंटेटरों ने इसके पीछा का कारण गेंदबाजी में कमी को बताया है. ऐसे में जब आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी को जीत मिली तो पूर्व मालिक माल्या से रहा नहीं गया और कमेंटेटरों को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की. 

मैच की बात करें तो ईडन गार्डन्स में पहले केकेआर ने बल्लेबाजी की थी और 8 विकेट पर 174 रन बनाए थे जिसके बाद आरसीबी ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे. क्रुणाल पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. एक समय केकेआर की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन क्रुणाल ने कमाल की गेंदबाजी कर कोलकाता को उनके ही गढ़ में 174 रन पर रोकने में सफल रही. यही कारण था कि क्रुणाल ने कोहली और साल्ट से आगे प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

आरसीबी की ओर से फिल साल्ट और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर आरसीबी को जीत के दरवाजे पर पहुंचाया. कोहली ने  59 रन की नाबाद पारी खेली  तो वहीं, फिल साल्ट ने 31 गेंद पर 56 रन बनाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: