
Mayank Agarwal makes record: एक तरह टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लोहा ले रही है, तो दूसरी तरफ खेली जा रही घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)में खिलाड़ी अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी सहित आईपीएल तैयारियों को भी पुख्ता कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal makes record) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया.
One for the ages !! #karnatakavspunjab #vijayhazaretrophy pic.twitter.com/L4dyZc08Qf
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) December 27, 2024
रिकॉर्डबुक में दर्ज हुए मयंक
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 45 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ छह गेंद ही खाली खेलीं. यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक रहा. मयंक की इस आतिशी पारी से कर्नाटक ने जीत का लक्ष्य केवल 14.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मंयक ने अपने 100 रन के लिए सात चौके और इतने ही छक्कों की मदद भी ली.
सबसे तेज शतक जड़ने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज
बल्लेबाज गेंद टीम बनाम साल
अनमोलप्रीत सिंह 40 पंजाब अरुणाचल प्रदेश 2024/25
यूसुफ पठान 40 बड़ौदा महाराष्ट्र 2010-11
उर्विल पटेल 41 गुजरात अरुणाचल प्रदेश 2023/24
अभिषेक शर्मा 42 पंजाब मध्य प्रदेश 2020/21
मयंक अग्रवाल 45 कर्नाटक अरुणाचल प्रदेश 2024/25
इस साल हैदराबाद के लिए खेलेंगे मयंक
पिछले साल पंजाब के छठे नंबर पर रहने के बाद अग्रवाल को पंजाब ने रिलीज कर दिया था. इस बार मयंक के लिए पंजाब, आरसीबी, चेन्नई और हैदराबाद के बीच बोली लगी. बाजी हाथ लगी सनराइजर्स के, जिसने मयंक को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं