Vijay Hazare Trophy Final: रविचंद्रन अश्विन पर लगाया जा सकता है जुर्माना, यह है वजह...

Vijay Hazare Trophy Final: रविचंद्रन अश्विन पर लगाया जा सकता है जुर्माना, यह है वजह...

घरेलू मैच में BCCI का लोगो इस्तेमाल पर Ravichandran Ashwin पर जुर्माना लग सकता है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • घरेलू मैच में BCCI का लोगो इस्तेमाल किया
  • बीसीसीआई के लोगो वाला हेलमेट पहना था
  • इस स्थिति में लोगो को टेप लगाकर छुपाना होता है
नई दिल्ली:

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले (Karnataka vs Tamil Nadu, Final Match) भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर घरेलू मैच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का लोगो इस्तेमाल करने कारण जुर्माना लग सकता है.कर्नाटक के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे फाइनल में अश्विन जब अपनी टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने बीसीसीआई के लोगो वाला हेलमेट पहना था. इसके लिए मैच रैफरी चिन्मय शर्मा उन पर जुर्माना लगा सकते हैं.

डिस्कस थ्रोअर से तेज गेंदबाज बने अभिमन्यु मिथुन ने बर्थडे पर किया कमाल, फाइनल में ली हैट्रिक

बीसीसीआई के एक कार्यकारी ने कहा कि यह मैच रैफरी पर निर्भर है कि वह अश्विन पर जुर्माना लगाते हैं या नहीं, लेकिन नियमों के मुताबिक उन्होंने बोर्ड के कपड़ों संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है इसलिए उन पर जुर्माना लगना चाहिए.


तीन गेंदबाजों का बॉलिंग एक्शन पाया गया संदिग्ध, ICC ने किया सस्पेंड...

अधिकारी ने कहा, "कपड़ों के संबंध में जो नियम हैं उनके मुताबिक अगर आप राष्ट्रीय टीम वाला हेलमेट ही घरेलू क्रिकेट में पहनना चाहते हैं तो आपको बीसीसीआई के लोगो को छुपाना होगा. मैच अधिकारियों और खिलाड़ियों को लंबे समय से इस बारे में जानकारी दी जा रही है और अगर कोई गलती करता है तो उस पर मैच रैफरी द्वारा जुर्माना लगाया जाना चाहिए." इसी मैच में मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल ने भी बीसीसीआई के लोगो वाला हेलमेट पहना था लेकिन उन्होंने टेप से इसे छुपा लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)