
कुछ दिन पहले ही विंडीज दौर के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने पर युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर प्रतिक्रियाओं का आना अभी भी जारी है. महान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने तो यहां तक कह दिया था कि सरफराज को रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर देना चाहिए. सनी ने कहा था कि हैरानी है कि जिस बल्लेबाज ने पिछले तीन घरेलू सीजन में सौ के आस-पास का औसत बनाया हो, उसकी अनदेखी कैसी की जा सकती है. फैंस भी खासा आहत थे कि आखिर सरफराज की गलती क्या है. और इसी कड़ी में BCCI के सूत्रों के हवाले से रविवार को आयी रिपोर्ट ने मामले में और घी ही डालने का काम ज्यादा किया. इस तरह की रिपोर्ट आने के बाद फैंस बुरी तरह भड़क गए. रिपोर्ट में सरफराज के घरेलू रणजी ट्रॉफी मैच में एक जश्न को लेकर सवाल खड़ा किया गया, तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दिल्ली के खिलाफ खेले गए इस मैच में सरफराज के जश्न का वीडियो वायरल हो गया. फैंस इस वीडियो को पोस्ट करके सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस जश्न के तरीके में गलत क्या है. आप खुद देखिए कि फैंस कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं. और कैसे मीम्स बन रहे हैं. आप इस कमेंट को ध्यान से देखिए
So, he wasn't selected for these gestures? Is this for the same team that kohli is in?
— Aashish 🇮🇳 (@Krasnyyyyy_) June 25, 2023
BCCI is a joke! #BCCI #SarfarazKhan pic.twitter.com/Li79Hs5cky
यह कहा गया है कि यह प्रतिक्रिया तब चीफ सेलेक्टर रहे चेतन शर्मा की तरफ की गयी
Sarfaraz Khan aggressive celebration pointing towards chethan Sharma#SarfarazKhan #BCCI pic.twitter.com/cfTFIqBgKt
— Sporting_venture (@Sporting_ventur) June 25, 2023
सरफराज को और क्या करना होगा
Dear @BCCI @JayShah
— निष्कर्ष (Nishh) (@Nishkarsh1108) June 24, 2023
Why not #SarfarazKhan ?#INDvsWI pic.twitter.com/zqMLJgaES6
यह मीम बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है
is this meme really have something to do with @sarfarazkhan977 ?? pic.twitter.com/TGjN1sVn75
— Mannish K Sharma (@behindthestumps) June 25, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं