विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

video: उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज का यह अंदाज हुआ वायरल, फैंस ने किया पूरा समर्थन

उमरान मलिक (Umran Malik) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है. कुछ सवाल कर रहे हैं, तो कुछ समर्थन कर रहे हैं.

video: उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज का यह अंदाज हुआ वायरल, फैंस ने किया पूरा समर्थन
सिराज की होटल पहुंचते हुए तस्वीर
नई दिल्ली:

इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) का एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही सीरीज की तैयारी के लिए होटल पहुंचने का है. खिलाड़ियों के टीम होटल पहुचंने पर हमेशा की तरह ही होटल की तरफ से उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इसी दौरान टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने माथा आगे करते हुए तिलक लगवाया, लेकिन मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक दोनों ने ही तिलक लगवाने से इनकार कर दिया. देखते ही देखते इसी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो गया और चर्चा का विषय बन गया. प्रशंसक अभी भी इस पर अलग-अलग प्रतिक्रया दे रहे हैं. कुछ फैंस ने कहा है कि दोनों ने ऐसा अपने धर्म के कारण किया है, तो कई प्रशंसकों ने इन दोनों का समर्थन करते हुए कहा कि यह निजी पसंद का मामला है. कुछ प्रशंसकों ने स्टॉफ के सदस्य विक्रम राठौर और दयानंद गरानी के भी तिलक लगाने से इनकार करने की घटना का उदाहरण देते हुए सिराज और मलिक का समर्थन किया है. मतलब यह कि ज्यादातर फैंस ने सिराज और उमरान का इस मामले में उनका पूरा समर्थन किया है और आप यह इनके कमेंटों से अच्छी तरह समझ सकते हैं.

SPECIAL STORIES:

'ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के बयान ने चिंगारी भड़का दी है', अब अश्विन ने किया पलटवार

विराट कोहली, रविंद्र जडेजा ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, भारतीय टीम ने दो सेशन में किया अभ्यास

यह उनकी निजी पसंद है

विक्रम राठौर ने भी तो तिलक नहीं लगवाया

इन दोनों को क्यों तिलक लगवाना चाहिए? गंभीर बयान भी आ रहे

यह इनका धर्म नहीं है

क्या देखने के लिए कुछ और नहीं है

...तो क्या हो गया..

--- ये भी पढ़ें 

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: