विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2023

Video: 'तू खींच मेरी फोटो..' वॉर्नर को देखकर फैन्स एक के बाद एक टकाटक लेने लगे फोटो, नजारा देख उस्मान ख्वाजा की छूटी हंसी

IND vs AUS: Australia टीम पिछले कुछ दिनों से बंगलुरु में अभ्यास कर रही थी, जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर के लिए रवाना होना था.

Video: 'तू खींच मेरी फोटो..' वॉर्नर को देखकर फैन्स एक के बाद एक टकाटक लेने लगे फोटो,  नजारा देख उस्मान ख्वाजा की छूटी हंसी
David Warner

Border Gavaskar Trophy: सोशल मीडिया के जमाने में लोगों के बीच सेल्फी का खुमार सिर चढ़ कर बोलता है और ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंची है. भारत में ऑस्ट्रेलिया टीम के एक खिलाड़ी जिन्हे भारतीय फैंस बहुत चाहते हैं वो है डेविड वार्नर (David Warner) जी हां ऑस्ट्रेलिया टीम पिछले कुछ दिनों से बंगलुरु में अभ्यास कर रही थी, जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर के लिए रवाना होना था. इस बीच एयरपोर्ट पर खड़े डेविड वार्नर (David Warner selfie video) के साथ तस्वीर खिचाने के लिए एयरपोर्ट स्टाफ और  फैंस की भीड़ लग गई.

इस पल को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja Instagram) ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस वीडियो को मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. उस्मान ने वीडियो कैप्शन में लिखा - When in India just go with one more photo' और डेविड वार्नर को टैग भी कर दिया. कैप्शन का मतलब ये समझा जा सकता है की भारत में जब भी कोई तस्वीर खिचवाता है तो वो एक के बाद एक और एक और फोटो का डिमांड करने लगता है ताकि कोई तो तस्वीर उसके पसंद की आएगी.

फोटो खिचाने के क्रम में आप फैंस, पुलिस के कुछ स्टाफ जो की वार्नर के फैंन है वो सभी आपको एक एक कर तस्वीर खींचाते हुए नज़र आ रहे है , उस्मान ख्वाजा के मजेदार पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया एक फैन ने कमेंट किया की "विदेशी खिलाड़ियों को भारत आने से पहले फोटोग्राफी की भी ट्रेनिंग लेनी होगी , टेस्ट सीरीज के लिए अब इंतज़ार नहीं हो रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: