
जारी गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जहां केएल राहुल (KL Rahul) नाकामी बहुत ही ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है, तो इससे ज्यादा शोर केएल को लेकर वेंकटेश प्रसाद के कमेंटों और इसके बाद उनके और पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा की भिड़ंत को लेकर मचा हुआ है. केएल राहुल पिछली नौ टेस्ट पारियों में 30 का भी आंकड़ा छूने में नाकाम रहे हैं और यही वजह है पूर्व पेसर ने मैच के दौरान केएल को लेकर बहुत ही सख्त भाषा के साथ एक के बाद एक लगातार ट्वीट पोस्ट किए. अब वेंकटेश की आलोचना पर दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगलने ने भी अपने विचार रखे हैं.
Harsha Bhogle on Venkatesh Prasad's agenda on KL Rahul. #TeamIndia pic.twitter.com/cseDjXie0r
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) February 21, 2023
SPORTS STORIES:
"मुझे विराट की तरह बनना...", पूर्व भारतीय कोच ने कोहली के इस साथी खिलाड़ी का सीक्रेट किया शेयर
ऑस्ट्रेलिया गए पैट कमिन्स नहीं लौटेंगे भारत, तीसरे-चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
एक वीडियो में भोगले दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. और उन्होंने कहा कि जब कोई भी खिलाड़ी भारत के लिए खेलता है, तो खिलाड़ी की फॉर्म से इतर किसी को खिलाड़ी विशेष का समर्थन करना चाहिए. वहीं, विमर्श के दौरान भोगले ने यह भी कहा कि वह वेंकटेश को निजी रूप से जानते हैं. उन्होंने ने कहा कि वह वेंकटेश की आलोचना की टाइमिंग से असहमत हैं, लेकिन इसके स्तर से सहमत हैं.
दिग्गज कमेंटेटर ने आलोचने के लिए सही समय का इंतजार करने की बात कहते हुए यह कहने से भी नहीं चूके कि भारतीय इलेवन में केएल राहुल की जगह खतरे में पड़ सकती है. यह बात सही है कि राहुल को अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में बरकरार रखा गया है, लेकिन हर्षा के अनुसार इलेवन में केएल के लिए दिक्कत हो सकती है. बता दें कि जहां शुरुआती दो टेस्ट के लिए केएल राहुल टीम के उप-कप्तान थे, तो आखिरी दो मुकाबलों के लिए उन्हें उप-कप्तानी से हटा दिया गया है. और यह इस बात का भी संकेत है कि अब केएल को टीम से बाहर रखना आसान हो जाएगा.
भोगले ने कहा कि आने वाले दो मैचों के लिए शुभमन गिल को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट के संयोजन के बारे में सोचने के लिए भारतीय प्रबंधन के पास खासा समय है. दिल्ली में गिल दुर्भाग्यशाली रहे, लेकिन अब उनके बारे में सोचने का समय है.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं