विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

VIDEO: "रोहित नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए था वनडे कप्तान", विंडीज दौरे के लिए भज्जी की राय

भज्जी ने टीम में पुजारा के न होने पर कहा कि मैं इससे बहुत ही परेशान हूं क्योंकि वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनका योगदान भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि पुजारा को ब्रेक दिया गया है.

VIDEO:  "रोहित नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए था वनडे कप्तान", विंडीज दौरे के लिए भज्जी की राय
भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह
नई दिल्ली:

विंडीज दौरे के लिए  शुक्रवार को चुनी गई टीम इंडिया को लेकर टीम इंडिया को लेकर दिग्गजों की प्रतिक्रिया का आना जारी है. इसी कड़ी में दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि इस सीरीज में किसी नए कप्तान को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए थी. टेस्ट और वनडे टीम के उपकप्तान क्रमश: अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या हैं. और भज्जी ने साफ तौर पर कहा है कि इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना जाना चाहिए था. 

वेस्टइंडीज के Shai Hope ने ODI में मचाई खलबली, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा 

"सेलेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन करो", जाफर ने उठाए सवाल, तो फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

भज्जी अपने यू-ट्यूब चैनल बोले कि वनडे टीम का नेतृत्व विंडीज दौरे में हार्दिक पांड्या के पास होना चाहिए था. इस टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था. यह इन युवाओं को तैयार करने का सर्वश्रेष्ठ मौका था. उन्होंने कहा कि शायद ऐसा इसलिए नहीं किया गया क्योंकि सेलेक्शन कमेटी ने विश्व कप ध्यान में रखकर यह टीम चुनी है

भज्जी ने टीम में पुजारा के न होने पर कहा कि मैं इससे बहुत ही परेशान हूं क्योंकि वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनका योगदान भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि पुजारा को ब्रेक दिया गया है. और अगर आपने उन्हें ड्रॉप किया गया है, तो बाकी कुछ खिलाड़ियों को भी ड्रॉप करना चाहिए था. भज्जी ने हवाला देते हुए कहा कि 23 जून 2021 से पुजारा की औसत 32 की है. वहीं इस समयावधि में विराट की औसत 32.13 की रही है. पूर्व ऑफी ने कहा कि उम्मीद है कि यह पुजारा के लिए रेस्ट है. उम्मीद करता हूं कि सेलेक्टरों ने उनसे बात की होगी.  घोषित टीम में सेलेक्टरों ने दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार को पहली बार टीम इंडिया के दोनों फॉर्मेटों में जगह दी है, तो वहीं पंत और केएल राहुल के न होने पर संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में लाया गया है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com