विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

VIDEO: आकाश चोपड़ा को पसंद नहीं आया इशान को बतौर ओपनर खिलाना, विस्तार से बताई वजह

WI vs IND: चोपड़ा ने कहा कि इशान के अर्द्धशतक से कोई नई बात देखने को नहीं मिली क्योंकि बतौर ओपनर वह अपनी प्रतिभा का परिचय पहले ही दे चुके हैं.

VIDEO: आकाश चोपड़ा को पसंद नहीं आया इशान को बतौर ओपनर खिलाना, विस्तार से बताई वजह
नई दिल्ली:

अब जबकि साल 2023 World Cup नजदीक आ रहा है, तो वहीं फैंस और एक्सपर्ट्स  वनडे टीम में बैटिंग क्रम को लेकर कन्फ्यूज हैं और असंतुष्ट भी. चर्चा हो रही है कि मैनेजमेंट किस दिशा में जा रहा है. यह सभी जानते हीं है कि साल 2019 विश्व कप में नंबर चार कैसे विवाद का विषय रहा था. और कैसे अंबाती रायुडु का विवाद भारतीय क्रिकेट इतिहास के बड़े विवादों में से एक बन गया है. अभी भी यह साफ नहीं है कि नंबर चार बल्लेबाज कौन है. भारतीय मैनेजमेंट का प्रयोग अभी भी जारी है. लेकिन पहले मैच में जीत तो मिली, लेकिन वह नहीं मिला, जो मैनेजमेंट ढूंढ रहा है. सिर्फ 115 रनों का पीछा करते हुए भारत ने पांच विकेट गंवा दिए थे, तो वही पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को इशान किशन के अर्द्धशतक बनाने के बावजूद उनकी एप्रोच पसंद नहीं आई. 

VIDEO: 6, 6, 0, 6, 2, 4...यूसुफ पठान ने की पाकिस्तानी मोहम्मद आमिर की जमकर कुटाई, दो ही ओवर में दे डाले इतने रन

चोपड़ा ने कहा कि इशान के अर्द्धशतक से कोई नई बात देखने को नहीं मिली क्योंकि बतौर ओपनर वह अपनी प्रतिभा का परिचय पहले ही दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि इशान को शुरू में नंबर चार पर बैटिंग के लिए चुना गया था. तब मैनेजमेंट उन्हें एक ऐसे बैक-अप विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल करना चाहता था, जो मिड्ल ऑर्डर में बैटिंग भी कर सकता था. लेकिन अब इशान को बतौर ओपनर प्रोन्नत कर मैनेजमेंट ने कुछ नया हासिल नहीं किया क्योंकि वह  वनडे में बतौर ओपनर पहले ही दोहरा शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.  

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि इशान को नंबर चार पर खिलाया जाना चाहिए था.  ऐसे में यह बात समझ में आ सकती थी कि प्रबंधन उन्हें दूसरे विकेटकीपर के रूप में देख रहा है, जो मिड्ल ऑर्डर में बैटिंग कर सकता है. यह बात काफी तार्किक थी. हालांकि, पहले वनडे में इशान ने अर्द्धशतक बनाया, लेकिन वह इसी भूमिका में वनडे में दोहरा शतक बना चुके हैं. 

पूर्व ओपनर ने कहा कि यहां एक बड़ा सवाल था कि क्या संजू सैमसन खेलेंगे या फिर इशान किशन. बहरहाल, इशान के बतौर ओपनर अर्द्धशतक से मुझे कुछ समझ नहीं आया है. और न ही कुछ नया मिला है. मैं पहले से ही जानता हूं कि इशान एक अच्छा खिलाड़ी है. वहीं, सूर्यकुमार की एक और नाकामी पर आकाश ने  कहा कि वह अच्छी बैटिंग कर रहा है, लेकिन जिस तरह वह आउट हुआ, वह एकदम समझ से परे है. सूर्य ने लगातार चार गेंदों पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की. ये चार लगातार गेंद थीं, चार अलग-अलग मैच  नहीं थे.

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: