
Mitchell Starc: वार्म अप मैच (India Warm Up Match) में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की तूफानी पारी ने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी लेंथ बिगाड़ कर रख दी, जिसकी झलक मैच के दौरान देखने को मिली. दरअसल, हुआ ये कि 19वें ओवर में सूर्या तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में इस ओवर में स्टार्क ने सूर्या को रोकने के लिए ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद फेंकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से ऐसी निकली की पिच से काफी बाहर जा पहुंची, अपनी इस खास गेंद को देखकर स्टार्क भी अपनी हंसी नहीं छूपा पाए. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसपर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. स्टार्क द्वारा फेंकी गई यह चौंकाने वाली गेंद को अंपायर ने वाइड गेंद करार दिया. वहीं इस गेंद को खेलने के लिए तैयार सूर्या भी हैरान रह गए हैं.
वहीं, इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने भी एक बार फिर जलवा बिखेरा और 33 गेंद पर 50 रन की पारी खेली, एक बार फिर सूुर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए जिसका जवाब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास भी नहीं था. सूर्या ने अपनी 50 रन की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाने का कमाल किया.
भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर 50 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 32 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं