
इसमे दो राय नहीं कि हालिया समय में जिस भारतीय गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से फैंस और तमाम पक्षों के भरोसे रूपी सूचकांक का स्तर ऊंचा किया है, वह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं. विंडीज सीरीज में कुलदीप का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है. और मैच दर मैच उनके प्रदर्शन में निखार देखने को मिला है. शनिवार को विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में विंडीज टीम 178 का आंकड़ा छूने में सफल जरूर रही.
Kuldeep Yadav - The Hero!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 12, 2023
He gets Pooran and Powell in 5 balls - What a bowler!pic.twitter.com/g3FOeKY60q
लेकिन पारी के बीच में यह कुलदीप यादव के पांच गेंदों में चटकाए दो विकेट ही थे, जिसने हेटमायर के प्रहार करने से पहले तक विंडीज को ट्रैक से उतार दिया था. बहरहाल, कुलदीप का यह प्रदर्शन भारतीय फैंस को जरूर दीवाना कर गया, जिन्होंने अपने-अपने अंदाज में इस लेफ्टी स्पिनर को जमकर सराहा. इस फैन की भावना देखिए
Zimbu shivering pic.twitter.com/9FExFSfkRj
— Ankush (@Imankush43) August 12, 2023
इस सवाल का जवाब मिलना ही चाहिए
Best bowler in Indian team,i dun know why he was ignored for that long
— Adeel Marwat (@Ahmadali_055) August 12, 2023
बात एकदम सही है
Kullu fixed his position in Asia and WC squad.. brilliant bowling
— notorious_maal (@rawekar_tushar) August 12, 2023
बस पिच घुमाव प्रदान करती हो
He's so good on any track that offers some turn
— Kam (@KP07_) August 12, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं