विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2023

VIDEO: "अब तो World Cup के लिए सेलेक्शन पक्का है, कुलदीप ने 5 गेंदों में चटकाए 2 विकेट, तो चहक उठा सोशल मीडिया

West Indies vs India, 4th T20I: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने हालिया समय में प्रदर्शन से समर्थकों की संख्या में खासा इजाफा किया है

VIDEO: "अब तो World Cup के लिए सेलेक्शन पक्का है, कुलदीप ने 5 गेंदों में चटकाए 2 विकेट, तो चहक उठा सोशल मीडिया
Kuldeep Yadav के प्रदर्शन में नियमित रूप से सुधार हो रहा है
नई दिल्ली:

इसमे दो राय नहीं कि हालिया समय में जिस भारतीय गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से फैंस और तमाम पक्षों के भरोसे रूपी सूचकांक का स्तर ऊंचा किया है, वह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं. विंडीज सीरीज में कुलदीप का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है. और मैच दर मैच उनके प्रदर्शन में निखार देखने को मिला है. शनिवार को विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में विंडीज टीम 178 का आंकड़ा छूने में सफल जरूर रही.

लेकिन पारी के बीच में यह कुलदीप यादव के पांच गेंदों में चटकाए दो विकेट ही थे, जिसने हेटमायर के प्रहार करने से पहले तक विंडीज को ट्रैक से उतार दिया था. बहरहाल, कुलदीप का यह प्रदर्शन भारतीय फैंस को जरूर दीवाना कर गया, जिन्होंने अपने-अपने अंदाज में इस लेफ्टी स्पिनर को जमकर सराहा. इस फैन की भावना देखिए

इस सवाल का जवाब मिलना ही चाहिए

बात एकदम सही है

बस पिच घुमाव प्रदान करती हो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: