
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) कितना ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो चला है यह आप इससे समझ सकते हैं कि चाहे युवा हो या कोई भी उम्रदराज खिलाड़ी, हर कोई अपना सबकुछ झोंक दे रहा है. और यही वजह है कि आगे-बेगाहे ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो साबित करता है कि टी20 सिर्फ बीस-बाइस साल वालों का नहीं, बल्कि उम्रदराज हो चले खिलाड़ियों का भी खेल है. और आप देख ही हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) कैसे अपने 42वें साल में भी दुनिया के सबसे तेज गेंद मार्क वुड को भी अपने प्रचंड प्रहारों से हैरान कर दे रहे हैं, तो कभी कोई दूसरा उम्रदराज चौंका देता है. और रविवार को कुछ ऐसे ही चौंकाया केकेआर के पेसर और 36वें साल में चल रहे उमेश यादव (Umesh Yadav) ने. और यादव के अंदाज में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
SPECIAL STORIES:
मुंबई इंडियंस ने मैच शुरू होने से पहले ही इन 3 फैसलों से किया हैरान
#ICYMI, Umesh da was flying! pic.twitter.com/RNgqMrFp8h https://t.co/GD0JEfLAih
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 16, 2023
दरअसल मुंबई इंडियंस रविवार को केकेआर के खिलाफ 186 रनों का पीछा कर रहे थे. और मुबंई का इरादा पावर-प्ले के शुरुआती ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना था. एक छोर पर ईशान किशन तो हल्ला काटे ही हुए थ, तो रोहित शर्मा ने भी दो छक्के जड़कर दिखा दिया कि वह आज मूड में हैं, लेकिन इससे पहले की उनका मूड और परवान चढ़ता, उमेश यादव के "गुलाटी कैच" ने रोहित के तोते उड़ा दिए.
दरअसल पारी के पांचवें ओवर में रोहित ने लेग स्पिनर सुयश शर्मा की गेंद पर आधे-अधूरे मन से शॉट खेला. न यह पूरी तरह से शॉट ही था और न ही सही तरह का पुश. इस तरह रोहित न शॉट को ऊंचायी दे सके. उनका शॉट मिडऑफ पर खड़े उमेश यादव के बायीं ओर से जा रहा था, लेकिन 36वें साल में चल रहे यादव ने अपनी आयीं ओर दौड़ते हुए और फिर गोता लगाते हुए ऐसा "गुलाटी कैच" पकड़ा कि स्टेडियम में खामोशी छा गयी. और रोहित शर्मा मुस्कुराते हुए मन ही मन भाग्य को कोसते हुए पवेलियन लौट गए.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO देखें: विराट ने कुछ इस अंदाज से देखा गांगुली को, तो सोशल मीडिया अपने ही अंदाज में चहक उठा
* VIDEO देखें: कोहली को देखते ही गांगुली को लगा "करंट", मैच के बाद कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं, कोई हैंडशेक नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं