
Parshavi Chopra: अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023) में 22 जनवरी को खेले गए मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 59 रन बनाए थे, जिसके बाद भारतीय महिला टीम ने 7.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की इस जीत में स्पिनर पार्शवी चोपड़ा (Parshavi Chopra) ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रही. उनकी कमाल की गेंदबाजी के दम पर ही श्रीलंकाई महिला टीम केवल 59 रन ही बना सकी.
उनकी कहर बरपाती गेंदों के खिलाफ श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन की राह पकड़ती नजर आई. बता दें कि पार्शवी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान जिस अंदाज में श्रीलंका की कप्तान विशमी गुनारत्ने को बोल्ड किया वह गेंद कमाल की थी. दरअसल, श्रीलंका की कप्तान को पार्शवी में अपनी फ्लाइटेड गेंद पर चकमा दे दिया. यही वह गेंद फ्लाइटेड जरूर थी लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद अनोखे अंदाज में टर्न लेती है और बैटर को छोड़कर स्टंप में घुस जाती है.
दरअसल, गुनारत्ने ने फ्लाइटेट लॉलीपॉप गेंद को समझकर आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाते ही स्टंप के अंदर की ओर घुम कर चली जाती है. बैटर गुनारत्ने को यकीन ही नहीं होता है कि हवाई लॉलीपॉप गेंद पर वो इस तरह से बोल्ड हो सकती है. सोशल मीडिय पर पार्शवी की इस बेहतरीन गुगली गेंद की भरपूर तारीफ हो रीह है. आईसीसी ने भी पार्शवी की इस गेंद का वीडियो एक बार नहीं बल्कि दो बार शेयर किया है. आईसीसी ने कैप्शन में लिखा, 'पैर की ओर गिरी गेंद ऑफ स्टंप को हिट करती है.'
पार्शवी चोपड़ा की शानदार गेंदबाजी को देखकर मिताली राज ने ट्वीट किया और लिखा, 'टीम इंडिया नए सितारों को ढूंढ़ता रहता है, जो अपना हाथ ऊपर कर मैच जीतने वाले प्रदर्शन करते हैं. आज बारी थी पार्शवी चोपड़ा की, जिन्होंने मंत्रमुग्ध कर देने वाली गेंदबाजी की. एक स्वागत योग्य जीत'
#TeamIndia keeps finding new stars who put their hand up and deliver match-winning performances. It was the turn of Parshavi Chopra today, who bowled a mesmerizing spell. A welcome victory, backing our girls to go the distance. #U19T20WorldCup pic.twitter.com/kAPwn9hm8w
— Mithali Raj (@M_Raj03) January 22, 2023
ये भी पढ़ें-
संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ODI का 'ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज'
सचिन या विराट? कंगारू कप्तान कमिंस ने साथी खिलाड़ी के सवाल पर चुना इस लीजेंड को
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं