
MS Dhoni Batting video viral: सीएसके को आरसीबी (CSK vs RCB) ने 50 रन से हरा दिया.इस मैच में धोनी (Dhoni) नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए जिसने फैन्स को हैरान कर दिया, धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी क्रम को लेकर फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. फैन्स और पूर्व दिग्गजों को मानना है कि धोनी को अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा. बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मैच में धोनी ने 16 गेंद पर 30 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में माही ने तीन चौके और दो छक्के लगाए. भले ही चेन्नई हार गई लेकिन माही की बल्लेबाजी को देखकर फैन्स झूम उठे.
क्रुणाल पंड्या के खिलाफ धोनी का धमाका (MS Dhoni vs Krunal Pandya)
सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी करने आए, इस समय तक सीएसके मैच हार गई थी. लेकिन फैन्स धोनी की बल्लेबाजी को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. फैन्स हार बार की तरह इस बार भी धोनी से धुआंधार बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे थे. ऐसे में क्रुणाल पंड्या की पहली गेंद धोनी कोई रन नहीं बना पाए लेकिन दूसरी गेंद पंड्या ने माही को बाउंसर फेंकी, इस गेंद पर भी धोनी रन नहीं बना सके. ऐसे में धोनी अब दो गेंद डॉट खेलने के बाद गरम हो गए थे. इसके बाद तीसरी गेंद और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्का जड़कर माही ने फैन्स को एक बार फिर पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दे दिया.
फैन्स धोनी के द्वारा लगाए गए छक्के को देखकर अपनी खुशी छूपा नहीं पा रहे थे. पूरे स्टेडियम माही-माही के नारे से गुंज उठा था. इस समय धोनी आईपीएल के इतिहास में सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. अब पांचवीं गेंद पर धोनी रन नहीं बना पाए लेकिन आखिरी गेंद पर माही ने चौका लगाकर सीएसके की पारी का अंत किया. धोनी ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली, माही का स्ट्राइक रेट 187.50 का था.
A never ending story 😊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Last over 🤝 MS Dhoni superhits 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB | @ChennaiIPL pic.twitter.com/j5USqXvf7r
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं