विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2022

ऐसी googly गेंद आपने नहीं देखी होगी ! बल्लेबाज चारों खाने चित, ICC ने शेयर किया VIDEO

सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में कनाडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कनाडा को पहला विकेट जल्दी ही मिल गया था लेकिन दूसरे विकेट लिए कनाडा को काफी इंतजार करना पड़ा. जॉर्ज थॉमस और कप्तान टॉम पर्स्ट के बीच शानदार साझेदारी पनप रही थी.

ऐसी googly गेंद आपने नहीं देखी होगी ! बल्लेबाज चारों खाने चित, ICC ने शेयर किया VIDEO
इंग्लिश बल्लेबाज को इस गेंद के बारे में कुछ पता नहीं लगा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंडर 19 विश्वकप के दौरान कनाडा के गेंदबाज का कमाल
गुगली के सामने बल्लेबाज ने घुटने टेके
कनाडा और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान का वाक्या
नई दिल्ली:

अंडर 19 विश्वकप (ICC Under 19 World Cup) के पांचवें दिन एक मुकाबले में कनाडा के युवा गेंदबाज  कैरव शर्मा (Kairav Sharma)की एक गुगली गेंद ने सभी को हैरान होने पर मजबूर कर दिया. इंग्लिश बल्लेबाज को इस गेंद के बारे में कुछ पता नहीं लगा गेंद कहां से निकलकर विकेट पर जाकर लगी. इंग्लैंड की तरफ से एक अच्छी पार्टरनशिप को तोड़ने का इस गेंद ने काम किया. हालांकि इस  मैच में कनाडा को हार का सामना करना पड़ा. आईसीसी ने कैरव शर्मा (Kairav Sharma) की इस गेंद को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. 

यह पढ़ें- ICC की ताजा रैंकिंग में ऋषभ पंत की छलांग, बुमराह पहुंचे टॉप 10 में, देखिए कोहली पर ताजा अपडेट


सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में कनाडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कनाडा को पहला विकेट जल्दी ही मिल गया था लेकिन दूसरे विकेट लिए कनाडा को काफी इंतजार करना पड़ा. जॉर्ज थॉमस और कप्तान टॉम पर्स्ट के बीच शानदार साझेदारी पनप रही थी. लेकिन 24 वें ओवर में कैरव शर्मा (Kairav Sharma) की एक शानदार गूगली ने बल्लेबाज को सोचने को मौका ही नहीं दिया. आईसीसी भी कैरव की इस गेंद से काफी प्रभावित हुई और सोशल मीडिया पर उनकी इस का वीडियो शेयर किया. 

यह पढ़ेंं- ICC की टीम ऑफ द ईयर पर भारतीय फैंस नहीं कर पाएंगे यकीन, बाबर आजम को बनाया गया है कप्तान, देखें पूरी टीम

इस पोस्ट आईसीसी ने लिखा है "द गुगली" आईसीसी अंडर 19 विश्वकप के पांचवें दिन   कैरव शर्मा शर्मा की इस गेंद को आईसीसी प्ले ऑफ द मैच के मूमेंट का विजेता घोषित किया गया है. इस मैच में कनाडा को 106 रनों से हार का सामाना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 320 रन बनाए थे, जवाब में कनाडा की टीम 214 रनों पर ऑल आउट हो गई. 

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: