विज्ञापन
This Article is From May 08, 2023

Video: मुरली कार्तिक से टॉस के वक्त हुई बड़ी गलती, हार्दिक पंड्या ने सुधारा, वरना हो सकता था उलटफेर

Hardik Pandya vs Krunal Pandya: टॉस के समय कमेंटेटेर मुरली कार्तिक ने एक ऐसी गलती हुई जिसने हर किसी को हौरान कर दिया.

Video: मुरली कार्तिक से टॉस के वक्त हुई बड़ी गलती, हार्दिक पंड्या ने सुधारा, वरना हो सकता था उलटफेर
Hardik Pandya Vs Krunal Pandya

Hardik Pandya vs Krunal Pandya IPL 2023: सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubhman Gill)  और रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी के बाद मोहित शर्मा के चार विकेट से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मैच में रविवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को 56 रन से हराकर अंक तालिका (IPL Points Table) के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इस मैच में हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या (Hardik Pandya vs Krunal Pandya) ने लखनऊ सुपरजायंट्स टीम की कप्तानी की. बता दें कि टॉस के वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसने खूब सुर्खियां बटोरी है. हुआ ये कि जैसे ही टॉस हुआ तो कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने एक बड़ी गलती कर दी. 

Video: रन आउट को लेकर चला ड्रामा, अंपायर कंफ्यूज, पाकिस्तान क्रिकेट के 'चाचू' ऐसे शतक से चूके

दरअसल, क्रुणाल पंड्या ने टॉस के वक्त 'हेड' कहा था. ऐसे में जब टॉस हुआ तो कमेंटेटर ने गलती से टेल कह दिया, जिसके बाद हार्दिक ने मुरली कार्तिक की गलती सुधारी और कहा कि, 'हेड आया है', ऐसा होने के बाद सभी हंसने लग जाते हैं. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

मैच की बात करें तो  टाइटंस के 228 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स की टीम क्विंटन डिकॉक (70) के अर्धशतक और काइल मायर्स (48) के साथ उनकी पहले विकेट की 88 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी, डिकॉक और मायर्स के अलावा आयुष बडोनी (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

मोहित ने टाइटंस की ओर से 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया. टाइटंस ने इससे पहले गिल (51 गेंद में नाबाद 94, दो चौके, सात छक्के) और साहा के बीच (43 गेंद में 81 रन, 10 चौके, चार छक्के) के बीच पहले विकेट की 12.1 ओवर में 142 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 227 रन बनाए थे जो टीम का आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर है. (भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: