विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

Video: ईशान किशन की सादगी ने धोनी को छोड़ा पीछे, दूसरे वनडे के बाद दिखा ऐसा अंदाज़

ईशान किशन झारखंड के रहने वाले हैं. इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए लोग प्यार बरसाते हुए नज़र आते थे. लेकिन यहां पर दूसरे वनडे के बाद ईशान किशन को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया.

Video: ईशान किशन की सादगी ने धोनी को छोड़ा पीछे, दूसरे वनडे के बाद दिखा ऐसा अंदाज़
ईशान किशन की सादगी ने धोनी को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 2nd ODI) के बीच रांची में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, इस मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर और लोकल बॉय ईशान किशन, जिन्होंने 113 और 93 रनों की ज़बरदस्त पारियां खेली और भारत को शानदार जीत दिलवाई. ईशान किशन हालांकि शतक से चूक गए. जिसके बाद वे काफी निराश भी नज़र आए. इसी बीच ईशान किशन का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें मैच के बाद वे अपने फैंस से घिरे हुए नज़र आ रहे हैं. फैंस भी किशन की उनके साथ मौजूदगी से काफी खुश दिख रहे थे. 

इसी बीच एक महिला और ईशान किशन के बीच ज़बरदस्त बॉन्ड देखने को मिलती है. पहले तो ईशान किशन उनके पैर छूते हैं, फिर उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. इस बीच उनकी बातचीत जारी रहती है. वे महिला किशन से कहती हैं कि हम कहते थे ना कि कभी आओ तो में शीशा ज़रूर टूटना चाहिए, अब पक्का टूटेगा. इस पर किशन कहते हैं हां जी ज़रूर, इसके बाद ईशान किशन उनसे ये भी कहते हैं कि आंटी ये बताइए कि आप खाना कह खिला रहे हो? आपको बता दें कि मैच में ईशान किशन की पारी वाकई देखने लायक थी. और जिस तरह के शॉट्स उन्होंने लगाए उसे देखते हुए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था. 

ईशान किशन झारखंड के रहने वाले हैं. इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए लोग प्यार बरसाते हुए नज़र आते थे. लेकिन यहां पर दूसरे वनडे के बाद ईशान किशन को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया. इससे पहले अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. और पहले खेलते हुए प्रोटीज ने निर्धारित 50 ओवर 278 रन बनाए. भारत ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: