विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2023

VIDEO: "इतने बड़े "गेट" से तो ट्रक भी निकल जाता", मोइन अली के घुमाव पर आया भज्जी का दिल

England vs Australia, 1st Test: दूसरे दिन मोइन अली की इस गेंद ने हरभजन सिंह का भी दिल जीत लिया. और उन्होंने ट्वीट कर तारीफ की

VIDEO: "इतने बड़े "गेट" से तो ट्रक  भी निकल जाता", मोइन अली के घुमाव पर आया भज्जी का दिल
England vs Australia, 1st Test: मोइन अली की इस गेंद को खूब देखा जा रहा है
नई दिल्ली:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी सेशन में जिस अंदाज में कंगारू बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (cameron green) आउट हुए, उससे करोड़ों फैंस की आंखें खुली की खुली रह गयीं. पिच पर अच्छी तरह जम चुके कैमरून ग्रीन पार्टटाइमर मोइन अली की गेंद को ड्राइव करने गए, तो बोल्ड हो गए. मोइन अली की गेंद ने इतना घुमाव लिया कि विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी हैरान रह गए. वास्तव में अली की गेंद लगभग छठे स्टंप पर टप्पा खायी थी! ऑफ स्टंप के बहुत ज्यादा बाहर. ग्रीन खासा दूर से ड्राइव करने गए और बोल्ड हो गए.

ग्रीन के आउट होने के बाद हरभजन भी इसके घुमाव से सम्मोहित हो गए और उन्होंने ट्वीट करके गेंद की प्रशंसा की. यह सही है कि गेंद में घुमाव बहुत ज्यादा था, लेकिन ग्रीन ने खेलने में भी बहुत ज्यादा गलती की. इस दाएं हत्था बल्लेबाज ने लंबा ऑफ द क्रॉस बाहर नहीं निकाला. और बहुत ज्यादा दूर से गेंद खेलने की कोशिश की. नतीजा यह रहा कि बैट और पैड के बीच इतना ज्यादा गैप बन गया, जो बहुत ही कम देखने को मिलता है. और इस आउट होने के अंदाज ने दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर रहे ज्यॉफ बॉयकॉट के मशहूर वाक्य की याद दिला दी, "इतने गैप से तो ट्रक भी गुजर जाता." ज्यॉफ का यह बोलना भर था कि यह वाक्य अपने आप में मुहावरा बन गया. और बाद में नवजोत सिद्धू सहित कई कमेंटेटरों ने इसका कमेंटरी के दौरान अच्छा इस्तेमाल किया. वैसे अली को फैंस से भी तारीफ मिल रही है

खेलना बहुत ही मुश्किल था

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: