
India vs Australia 1st Test, Day 1: मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरवार से शुरू हुयी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की सामने आयीं कुछ तस्वीरों ने एक अलग विवाद का रूप ले लिया. दरअस सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो हो गया, जिसमें दिख रहा है कि गेंदबाजी शुरू करने से पहले रवींद्र जडेजा साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से कुछ लेकर उसे अपनी बायीं तर्जनी उंगली पर रगड़ते हुए दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की नजर जैसे ही इस तस्वीर पर गयी, तो वैसे ही इसे उसने तूल दे दिया. और कंगारू पूर्व क्रिकेटर भी चैनलों पर विचार-विमर्श पर जुट गए.
What is it he is putting on his spinning finger ? Never ever seen this … #INDvsAUS https://t.co/NBPCjFmq3w
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 9, 2023
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
पहले दिन का खेल खत्म, गेंदबाजों के बाद रोहित ने दिखाया दम, भारत 77/1
इन कंगारू पूर्व क्रिकेटरों ने विमर्श में यह बताने और समझाने की कोशिश की कि जडेजा और सिराज यह चोरी से गच्चा देने की कोशिश करते हुए क्या कर रहे हैं. इनका इशारा गेंद पर कुछ लगाने को लेकर था. इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स चैनल पर भी खासी चर्चा हुई. यह तस्वीर तब बहस का विषय बनी, जब एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो के फुटेज को पोस्ट किया.
The video shows Ravindra Jadeja applying ointment to a sore finger, not tampering with the ball.#India #indiaaustraliatest #AUSvsIND #Australia pic.twitter.com/kGLee9o5sD
— Papabook News (@PapabookNews) February 9, 2023
इस पर पूर्व कप्तान टिम पेन ने जवाब दिया, ‘दिलचस्प.' बहरहाल जब मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया, तो बीसीसीआई के सूत्र ने साफ किया कि जडेजा की उंगली में दर्द था और उंगली को आराम देने के लिए जडेजा ने सिराज की मदद से उंगली पर बॉलिंग करने से पहले मरहम लगाया था.
ध्यान दिला दें कि नियमों के हिसाब से गेंद पर क्रीम लगाना या छेड़छाड़ करना नियम के एकमद विरुद्ध है. दुनिया ने देखा कि ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के सदस्य डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में 2018 में कैसे गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध झेल चुके है.
(इनपुट: भाषा)
Gymnast Dipa Karmakar पर 21 महीनों का Ban, जानिए कारण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं