
Venkatesh Prasad KL Rahul: भारत की दूसरी पारी (India vs Australia Delhi Test) के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. राहुल का बुरा फॉर्म जारी रहा. अब भेल ही टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली लेकिन राहुल को लेकर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का एक और ट्वीट वायरल हो गया जिसमें पूर्व गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को चेतेश्वर पुजारा से सीखने की सलाह दी है. बता दें कि दूसरे टेस्ट में पहली पारी में राहुल 17 और दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, पहले टेस्ट में राहुल ने 20 रन बनाए थे. अब दूसरे टेस्ट मैच में राहुल के फ्लॉप होने पर प्रसाद ने ट्वीट किया और उन्हें सलाह दी है. प्रसाद ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि उनका राहुल से कोई निजी दुश्मनी नहीं हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ लोग सोच रहे हैं कि केएल राहुल से मेरी कुछ निजी दुश्मनी है. वास्तव में यह ऐसा नहीं है. मैं उनका शुभचिंतक हूं, उन्हें इस तरह की फॉर्म में खेलने से उनका आत्मविश्वास कभी नहीं बढ़ने वाला है. अब जबकि घरेलू सीजन समाप्त हो गयाहै तो मैं उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दूंगा'.
अपने ट्वीट में प्रसाद ने आगे लिखा, ' राहुल को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर वहां रन बनाकर अपनी जगह टेस्ट में वापस हासिल करने की जरूरत है, जैसे पुजारा ने किया था जब उन्हें बाहर कर दिया गया था. देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना और फॉर्म में वापसी के लिए हर संभव प्रयास करना सबसे अच्छा जवाब होगा. लेकिन क्या उनके लिए आईपीएल को छोड़ना संभव होगा?'
Rahul needs to play County cricket in England , score runs and earn his place back, much like Pujara did when he was dropped. Playiing Test Cricket for the country and doing everything possible to get back in form will be the best answer. But will it be possible to skip the IPL?
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 19, 2023
केएल राहुल के खराब फॉर्म पर वेंकटेश प्रसाद ने जो सवाल उठाया है वह काफी हद तक सही है. क्या राहुल आईपीएल छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेलेंगे, हालांकि ऐसा संभव होना मुश्किल है. केएल राहुल लखनऊ सुपरजाएंट्स टीम के कप्तान है और आईपीएल का नया सीजन 31 मार्च से शुरू होना है. अब देखना दिलचस्प है कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह भारतीय टीम में बन पाएंगी या नहीं.
भारत की शानदार जीत
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. जडेजा को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भारत के जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं