विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2023

KL Rahul को लेकर आपस में भिड़े वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा तो सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

Venkatesh Prasad-Aakash Chopra: केएल राहुल (KL Rahul)  के खराब फॉर्म को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने लगातार ट्वीट कर सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया है.

KL Rahul को लेकर आपस में भिड़े वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा तो सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes
वेंकटेश प्रसाद-आकाश चोपड़ा के बीच हुई बहस तो बने मीम्स

Venkatesh Prasad-Aakash Chopra: केएल राहुल (KL Rahul)  के खराब फॉर्म को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने लगातार ट्वीट कर सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया है. वहीं, आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के सपोर्ट में बातें करनी शुरू कर दी है जिससे दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बीच खासा बहसबाजी सोशल मीडया के माध्यम से देखने को मिला है. वहीं, प्रसाद औऱ चोपड़ा की इस ट्वीटर वॉर का मजा फैन्स ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स लगातार ट्वीट औऱ मीम्स (Memes) शेयर कर रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स द्वारा बनाए जा रहे जोक्स और मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं. 

बता दें कि हाल के समय में राहुल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में प्रसाद ने ट्वीट कर उनको टीम में बनाए रखने पर सवाल खड़ा कर दिए थे. वेंकटेश प्रसाद ने कई ट्वीट कर अपनी बात रखी और कहा कि मंयक अग्रवाल, सऱफराज खान और शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स को मौका न देना नाइंसाफी है. प्रसाद ने अपने ट्वीट में भारतीय टीम मैनेजमेंट पर पक्षपात का आरोप भी लगा दिया था. जिसके बाद कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर इसे गलत बताया था. आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर वेंकटेश प्रसाद को यू-ट्यूब पर बहस करने के लिए आमंत्रित भी किया था. चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वेंकी भाई, शायद ट्रांसलेशन की वजह से समझने में दिक्कत हो रही है. आप यहां हैं, मैं यू-ट्यूब पर हूं. मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ वीडियो चैट करें, अलग-अलग सोच होना अच्छा है. हम सही से बहस कर सकते हैं.'

इस ट्वीट पर प्रसाद ने रिएक्ट किया और लिखा कि, 'ट्रांसलेशन में कोई प्राब्लम नहीं है. कुछ भी ट्रांसलेशन में खोया नहीं है. आपके 12 मिनट के वीडियो में आपने मुझे एजेंडाधारी कहा है, क्योंकि मेरा ओपिनियन आपको सूट नहीं करता है. यह साफ दिख रहा है. मैंने अपनी बात को सही साबित करने के लिए कई ट्विटर थ्रेड कर दिए हैं और इस विषय पर आपसे अधिक बात नहीं करना चाहता हूं.'

सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा और वेंकटेस प्रसाद को लेकर चल रही यह बहस फैन्स के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा रीह है. वैसे, फैन्स सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद को ही सपोर्ट करते दिख रहे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: