
KKR Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ वरूण चक्रवर्ती ने (Varun Chakravarthy) कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 5 विकेट हॉल करने वाले वरूण पहले गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं आईपीएल में केकेआऱ (KKR) की ओर से 5 विकेट हॉल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया है. वरूण ने दिल्ली के श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, हेटमायर और अक्षर पटेल को आउट कर 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे. वरूण आईपीएल के इतिहास में 19वें गेंदबाज हैं जिन्होंने 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया है. वरूण चक्रवर्ती ने (Varun Chakravarthy) ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि केकेआऱ ने 20 ओवर में 6 विकेट पवर 194 रन बनाए थे. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पारी के दिग्गज बल्लेबाज मिस्ट्री स्पिनर वरूण की फिरकी में फंसते चले गए.
IPL 2020: नितीश राणा और सुनील नरेन ने 55 गेंद पर ठोक डाले 115 रन, ऐसे हुई रनों की बरसात..देखें Video
वरूण केकेआर की ओर से 5 विकेट हॉल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. वरूण ने अपने 3 ओवर में ही 5 विकेट निकाल लिए थे. हालांकि आखिरी ओवर में उनको कोई विकेट नहीं मिला. वरूण ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर 5 विकेट पूरे किए.
Varun Chakravarthy has FIVE! Axar goes for the big slog, misses it and is clean bowled!#Dream11IPL pic.twitter.com/MjrFmLmsHE
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
केकेआर ने #VarunChakravarthy को 4 करोड़ रूपये में खरीदकर अपने टीम में इस बार शामिल किया है. बता दें कि 2019 में वरूण पंजाब की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल 2020 के 42वे मैच को केकेआऱ ने 59 रन से जीतने में सफलता पाई.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं