
PAK vs ZIM 2nd T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के स्पिनर उसमान कादिर (Usman Qadir) को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में कादिर ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें बाएं हाथ के स्पिनर उसमान कादिर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं. दूसरे टी-20 में उन्होंने अपने पिता की तरह की रहस्यमयी गेंदबाजी की और जिस तरह से सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को अपनी गुगली से बोल्ड किया उसने हर किसी को हैरान कर दिया. सिकंदर राजा केवल 7 रन की बना सके. जिम्बाब्वे की ओर से रेयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. उसमान कादिर (Usman Qadir) के अलावा हरिस रऊफ (Haris Rauf) को भी 3 विकेट मिला. पाकिस्तान की ओर से उसमान की गेंदबाजी की चर्चा खूब हो रही है. अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में युवा कादिर को 1 विकेट मिला था.
Usman Qadir wanted to play for Australia but you love him anyway. That's cool.
— Dennis Pucovski (@DennisCricket_) November 8, 2020
What if he had wanted to play for India?
#Great stuff from #Usman Qadir .lot to see from u ##PAKvZIM pic.twitter.com/SBXYyi5LAe
— RJ MIR (اخلاق) (@MirIkhlaq2) November 8, 2020
— ICC (@ICC) November 8, 2020
How do you rate this googly from Usman Qadir?pic.twitter.com/K3PkN79Ef3
उसमान ने अबतक 11 फर्स्ट क्लास मैच में 13 विकेट तो वहीं लिस्ट ए में 21 मैच खेलते हुए अबतक कुल 21 विकेट ले चुके हैं. वहीं, अबतक अपने करियर में Usman Qadir ने 36 टी-20 मैच खेले हैं इस दौरान उनके नाम 34 विकेट दर्ज है. उसमान ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बीबीएल के लिए खेल चुके हैं. बीबीएल में वह पर्थ स्क्रोचर्स की ओर से खेलें हैं उन्होंने इस दौरान 7 मैच में 6 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज को लेकर वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता
Usman Qadir has a good Googly and when to bowl that is imp. Bowled well today.
— Mani ???????? (@ManiTweets14) November 8, 2020
बता दें कि उसमान कादिर (Usman Qadir) काफी समय से पाकिस्तान की टीम में शामिल होना चाहते थे. कुछ समय पहले ये भी कयास लग रहे थे कि यदि वो पाकिस्तान टीम के साथ नहीं जुड़ पाए तो वो ऑस्ट्रेलिया के तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं