
IND vs AUS Test: भारतीय टीम टेस्ट मैचों में घरेलू परिस्थितियों में हमेशा मजबूत मानी जाती है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जेपी डुमिनी (JP Duminy) का मानना है कि चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होगा और टीम 2-1 इसे जीत सकती है. इस सीरीज में भारत को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे अहम खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेगी लेकिन हरफनमौला रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घुटने की सर्जरी से उबर कर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
नागपुर में नौ फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज (India vs Australia) के बारे में पूछे जाने पर डुमिनी ने कहा, "मेरा मानना है कि यह काफी करीबी सीरीज होगी लेकिन मुझे सच में लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा मौका है. वे निश्चित रूप से ऐसी टीम है जो भारत को हरा सकती है."
डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (SA T20 League) के द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इसे 2-1 से जीतेगी और उस्मान ख्वाजा सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरेंगे."
* "गोली बेटा मस्ती नहीं..", विराट कोहली ने खो दिया अपना नया फोन, फैंस ने ट्विटर पर युजी चहल के लिए मजे
ख्वाजा ने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नाबाद 195 रन की पारी खेली थी.
हालांकि SA टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स टीम को कोचिंग दे रहे डुमिनी ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में भारत को कमजोर आंकना गलती होगी.
उन्होंने कहा, "आप (रविचंद्रन) अश्विन के बारे में सोचते हैं, जिनका भारत में शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है, वह शायद टीम के लिए सबसे अहम होंगे."
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है, तो आपको अपने संसाधनों का उपयोग करना होता है. भारत के पास (चेतेश्वर) पुजारा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में शानदार हैं. वे काफी रन बनाते हैं."
WPL Player Auction 2023: Schedule का ऐलान, खिलाड़ियों की नीलामी के लिए इतना होगा Purse Value | Venue
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं