
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे थे. पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर भारत को 3 विकेट से जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई थी. बता दें कि ऐतिहासिक जीत के बाद प्रेजेंटेशन सरेमनी के दौरान भारतीय कप्तान रहाणे ने (Ajinkya Rahane) ने खेल भावना दिखाते हुए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) को भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा साइन की गई टीम इंडिया की जर्सी तोहफे स्वरूप दी थी. जिसकी तारीफ क्रिकेट वर्ल्ड ने किया था. अब लियोन ने सोशल मीडिया पर उस जर्सी की तस्वीर शेयर की है जो एक खास वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल टीम इंडिया की जर्सी में ऋषभ पंत द्वारा जैसा साइन किया गया है वो खूब चर्चा बटोर रहा है.
एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली की हालत स्थिर, प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया
Certified hai Banda @RishabhPant17 unique hai tum toh yaar https://t.co/XDit5eaifJ
— Bowya Madhi (@bowya8) January 27, 2021
पंत ने अलग अंदाज में खुद का साइन किया है और साथ ही स्माइली भी शेय़र की है. अपने अलग तरह के साइऩ के लिए पंत सोशल मीडिया पर वाय़रल हो रहे हैं. फैन्स जमकर पंत के साइन और ऑटोग्रॉफ की बात कर रहे हैं, लोगों ने कमेंट में यह भी लिखा है कि जैसे पंत अपने बचपन में साइन करते थे वैसा ही यह साइन है. दूसरे यूजर ने पंत के साइन को देखकर लिखा, 'यूनिक है तुम तो यार'.
Test cricket needs more smiley faces. https://t.co/hiqCbBDYzX
— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 27, 2021
रहाणे ने टीम की जर्सी देकर जीता था दिल अब खुद लियोन ने कही दिल जीतने वाली बात
भारत की टीम अब 5 फरवरी से अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है. एक बार फिर पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.
What. Is. That. Smiley. @RishabhPant17 Ye kya banda hai yaar..only unique piece in the whole world he needs to be protected at all costs https://t.co/aRmxXotBPH
— Prakriti Yadav (@Prakriti_99) January 28, 2021
बता दें कि पंत के अलावा रिद्धिमान साहा को भी बतौर विकेटकीपर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया है. यह देखने वाली बात होगी कि आखिर में पहले टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन क्या होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं