Ind vs Aus U19 World Cup: कार्त‍िक और आकाश गेंदबाजी में चमके, ऑस्‍ट्रेल‍िया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

प्र‍ियम गर्ग की भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज यहां अंडर 19 वर्ल्‍डकप में ऑस्‍ट्रेल‍िया को 74 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्‍थान बना ल‍िया है.

Ind vs Aus U19 World Cup: कार्त‍िक और आकाश गेंदबाजी में चमके, ऑस्‍ट्रेल‍िया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Under19 World Cup: भारत के ल‍िए कार्त‍िक त्‍यागी से सर्वाध‍िक चार व‍िकेट ल‍िए

India U19 vs Australia U19, Quarter-Final 1: प्र‍ियम गर्ग की भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज यहां अंडर 19 वर्ल्‍डकप में ऑस्‍ट्रेल‍िया को 74 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्‍थान बना ल‍िया है. बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में भारतीय जून‍ियर टीम, व‍िपक्षी पर भारी पड़ी. ऑस्‍ट्रेल‍िया के आमंत्रण पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न‍िर्धार‍ित 50 ओवर में 9 व‍िकेट खोकर 233 रन का स्‍कोर बनाया. ओपनर यशस्‍वी जायसवाल ने सर्वाध‍िक 62 रन बनाए जबक‍ि न‍िचले क्रम के बल्‍लेबाज अथर्व अंकोलेकर ने नाबाद 55 रन की पारी खेलते हुए टीम को 233 रन तक पहुंचाने में अहम भूम‍िका न‍िभाई. जवाब में खेलते हुए ऑस्‍ट्रेल‍िया टीम को शुरुआत में ही कार्त‍िक त्‍यागी ने लगातार झटके द‍िए. पहले तीन ओवर में ही टीम के चार बल्‍लेबाज आउट हो चुके थे, ज‍िसमें तीन व‍िकेट कार्त‍िक के खाते में गए थे. ओपनर सैम फैन‍िंग ने 75 रन (127 गेंद, सात चौके, तीन छक्‍के) की जुझारू पारी खेलकर टीम की मैच में वापसी कराने की भरपूर कोश‍िश की.उन्‍होंने पैट्र‍िक रो (21) और ल‍ियोम स्‍कॉट के साथ उपयोगी साझेदार‍िया कीं.सातवें व‍िकेट के रूप में फैन‍िंग के 155 रन के कुल स्‍कोर पर आउट होते ही ऑस्‍ट्रेल‍िया के व‍िकेटों के जल्‍दी-जल्‍दी ग‍िरने का स‍िलस‍िला फ‍िर से शुरू हो गया और जल्‍दी ही पूरी टीम 43.3 ओवर में 159 रन बनाकर पवेल‍ियन जा बैठी. 74 रन की जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जबक‍ि ऑस्‍ट्रेल‍िया के सफर पर क्‍वार्टर फाइनल में ब्रेक लग गया. भारत की ओर से कार्त‍िक ने ऊपर के बल्‍लेबाजों को समेटा जबक‍ि आकाश स‍िंह ने फैन‍िंग सह‍ित न‍िचले क्रम के बल्‍लेबाजों को चैन की सांस नहीं लेने की. कार्त‍िक ने चार व‍िकेट ल‍िए जबक‍ि आकाश के खाते में तीन व‍िकेट आए. कार्ति‍क को उनके शानदार प्रदर्शन के ल‍िए मैन ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया गया.. (SCORE BOARD)

Updates Between India vs Australia 1st Quarter Final, straight from Potchefstroom




Jan 28, 2020 20:54 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया 159 पर ढेर, भारत 74 रन से जीता..
ऑस्‍ट्रेल‍िया का आख‍िरी व‍िकेट ग‍िरा. आकाश स‍िंह ने मैथ्‍यू को आउट क‍िया. मैच 74 रन से जीती भारतीय टीम.
Jan 28, 2020 20:47 (IST)
भारत जीत के करीब, ऑस्‍ट्रेल‍िया के 9 व‍िकेट ग‍िरे
आकाश की ओर से फेंके गए पारी के 42वें ओवर में तीन व‍िकेट ग‍िरे. सली चौथी गेंद पर रन आउट. अगली गेंद पर मरफी हुए बोल्‍ड. भारत की जीत तय
Jan 28, 2020 20:41 (IST)
सातवां व‍िकेट ग‍िरा, फैन‍िंग की साहस‍िक पारी का अंत
ऑस्‍ट्रेल‍िया के 150 रन 40.2 ओवर में पूरे हुए, इसी ओवर में स्‍कॉट के आउट होने से मैच में भारतीय टीम का पलड़ा कुछ भारी हो गया. 42वें ओवर में ऑस्‍ट्रेल‍िया ने फैन‍िंग का व‍िकेट भी गंवाया. कैच जुरेल ने पकड़ा. जल्‍दी-जल्‍दी दो व‍िकेट ग‍िरने से भारत ड्राइव‍िंग सीट पर.
Jan 28, 2020 20:32 (IST)
भारत को म‍िला छठा व‍िकेट, स्‍कॉट आउट
41वां ओवर..रव‍ि ब‍िश्‍नोई ने ओवर की पहली ही गेंद पर ल‍ियाम स्‍कॉट (35) को व‍िकेटकीपर जुरेल से कैच कराया. भारतीय फैंस के चेहरे पर खुशी ख‍िली. ऑस्‍ट्रेल‍िया का छठा व‍िकेट ग‍िरा.

Jan 28, 2020 20:31 (IST)
40 ओवर में स्‍कोर 149/5
40वां ओवर..आकाश स‍िंह की चौथी गेंद को स्‍कॉट ने छक्‍के के ल‍िए बाउंड्री के बाहर भेजा. भारत को इस समय व‍िकेट की तलाश. ओवर में 8 रन बने. 40 ओवर में स्‍कोर 5 व‍िकेट खोकर 149 रन, आख‍िरी 10 ओवर में 85 रन की जरूरत.

Jan 28, 2020 20:21 (IST)
व‍िकेट बचाकर रखने के बाद अब अटैक पर ऑस्‍ट्रेल‍िया
फैन‍िंग अब ल‍ियाम स्‍कॉट के साथ अच्‍छी साझेदारी कर रहे हैं. यह साझेदारी व‍िकेट पर वक्‍त गुजारने के साथ भारत के ल‍िए मुश्‍क‍िल भरी बनती जा रही है.38वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर फैन‍िंग ने स‍िद्धेश को छक्‍का लगाया. ओवर में 9 रन बने, स्‍कोर 5 व‍िकेट खोकर 139 रन.
Jan 28, 2020 20:09 (IST)
35 ओवर के बाद स्‍कोर 118 रन
35वां ओवर...कार्त‍िक त्‍यागी फ‍िर आक्रमण पर ओवर में केवल दो रन बने. स्‍कोर 5 व‍िकेट पर 118 रन. आख‍िरी 15 ओवर में 116 रन की जरूरत.
Jan 28, 2020 20:04 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍ियाई बल्‍लेबाजों ने हाथ खोले, चौका और छक्‍का
34वां ओवर...अंकोलेकर के ओवर में ल‍ियाम स्‍कॉट ने चौका लगाया, फैन‍िंग ने भी छक्‍का जड़ते हुए इस ओवर  को 11 रन का बना द‍िया. 34 ओवर में स्‍कोर 5 व‍िकेट खोकर 116 रन.
Jan 28, 2020 19:51 (IST)
फैन‍िंग का अर्धशतक पूरा
32वां ओवर...तीसरी गेंद पर स‍िंगल लेकर फैन‍िंग ने अर्धशतक पूरा क‍िया. 101 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्‍का लगाया. ओवर में दो रन बने. 32 ओवर के बाद स्‍कोर पांच व‍िकेट पर 103 रन.
Jan 28, 2020 19:45 (IST)
30 ओवर में स्‍कोर 5 व‍िकेट खोकर 99 रन
पारी का 30वां ओवर अथर्व अंकोलेकर ने फेंका. इसमें 2 रन बने. फैन‍िंग ऑस्‍ट्रेल‍िया के ल‍िए मोर्चा संभाले हुए हैं. वे 48 और ल‍ियाम स्‍कॉट 12 रन बनाकर क्रीज पर है.
Jan 28, 2020 19:35 (IST)
फैन‍िंग अर्धशतक के करीब
27 ओवर के बाद स्‍कोर पांच व‍िकेट पर 89 रन है. सैम फैन‍िंग 42 और ल‍ियाम स्‍कॉट 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jan 28, 2020 19:28 (IST)
रव‍ि ब‍िश्‍नोई वापस आक्रमण पर, 25 ओवर में स्‍कोर 82 रन
पहले स्‍पैल में चार ओवर करने के बाद रव‍ि ब‍िश्‍नोई आक्रमण पर आए. ओवर में 2 रन बने. 25 ओवर के बाद स्‍कोर पांच व‍िकेट खोकर 82 रन. शेष 25 ओवर में ऑस्‍ट्रेल‍िया को जीत के ल‍िए 152 रन की जरूरत.
Jan 28, 2020 19:17 (IST)
22 ओवर में स्‍कोर 73/5
ऑस्‍ट्रेल‍िया के अब तक ग‍िरे पांच व‍िकेटों में से चार कार्त‍िक त्‍यागी ने ही ल‍िए हैं जबक‍ि एक बल्‍लेबाज रन आउट हुआ है.
Jan 28, 2020 19:08 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया को पांचवां झटका, कार्त‍िक ने ल‍िया अपना चौथा व‍िकेट
पहले स्‍पैल में ही तीन व‍िकेट लेकर ऑस्‍ट्रेल‍ियाई बल्‍लेबाजी की कमर तोड़ने वाले कार्त‍िक त्‍यागी फ‍िर आक्रमण पर. 21वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्‍होंने पैट्र‍िक रोव का व‍िकेट झटका. कैच व‍िकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने लपका. ऑस्‍ट्रेल‍िया का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा. 21 ओवर के बाद स्‍कोर पांच व‍िकेट खोकर 72 रन.
Jan 28, 2020 19:05 (IST)
पांचवें व‍िकेट के ल‍िए 50 रन की साझेदारी
सैम फैन‍िंग और पैट्र‍िक रोव के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. हालांक‍ि टीम का रन औसत अभी चार रन प्रत‍ि ओवर भी नहीं पहुंच पाया है. 20 ओवर के बाद स्‍कोर चार व‍िकेट खोकर 68 रन.
Jan 28, 2020 18:59 (IST)
अथर्व अंकोलेकर आक्रमण पर..
18वां ओवर...बाएं हाथ के स्‍प‍िनर अथर्व अंकोलेकर आक्रमण पर. ओवर में दो रन बने. स्‍कोर चार व‍िकेट खोकर 62 रन.
Jan 28, 2020 18:55 (IST)
फैन‍िंग का चौका..
16वां ओवर...आकाश स‍िंह के ओवर की आख‍िरी गेंद पर फैन‍िंग ने कट करके चौका लगाया. करीब चार ओवर के बाद यह चौका आया है. ऑस्‍ट्रेल‍ियाई पारी का प‍िछला चौका 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा था.स्‍कोर 16 ओवर के बाद 4 व‍िकेट खोकर 58 रन.
Jan 28, 2020 18:46 (IST)
15 ओवर के बाद स्‍कोर 52/4
15वां ओवर...ऑफ ब्रेक बॉलर स‍िद्धेश वीर आक्रमण पर. ओवर में चार रन बने. ऑस्‍ट्रेल‍िया के 50 रन 14.1 ओवर में पूरे हुए. 15 ओवर के बाद स्‍कोर चार व‍िकेट पर 52 रन.
Jan 28, 2020 18:31 (IST)
concussion के श‍िकार केली, ल‍ियान स्‍कॉट करेंगे बैट‍िंग
भारतीय बल्‍लेबाजी के दौरान आख‍िरी ओवर में कैच लेने की कोश‍िश के बाद कोरे केली को concussion के श‍िकायत. उनकी जगह ल‍ियान स्‍कॉट बैट‍िंग करेंगे.
Jan 28, 2020 18:26 (IST)
10 ओवर के बाद स्‍कोर 38/4
10वां ओवर...बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश स‍िंह आक्रमण पर लाए गए. ओवर में रोव के चौके सह‍ित 6 रन बने. स्‍कोर 4 व‍िकेट खोकर 37 रन. फैन‍िंग 14 और पैट्र‍िक रोव 7 रन पर नाबाद.
Jan 28, 2020 18:22 (IST)
पहला बदलाव, लेग ब्रेक बॉलर रव‍ि ब‍िश्‍नोई आक्रमण पर
छह ओवर के बाद लेग ब्रेक बॉलर रव‍ि ब‍िश्‍नोई आक्रमण पर. ओवर में दो रन बने. स्‍कोर चार व‍िकेट खोकर 26 रन.

Jan 28, 2020 18:08 (IST)
चार व‍िकेट गंवाने के बाद दबाव में ऑस्‍ट्रेल‍ियाई बल्‍लेबाजी
छह ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेल‍िया का स्‍कोर चार व‍िकेट खोकर 24 रन है. सैम फैन‍िंग 8 और पैट्र‍िक रोव ब‍िना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं.
Jan 28, 2020 17:58 (IST)
चार ओवर के बाद स्‍कोर 22/4
शुरुआती तीन ओवर में ही चार व‍िकेट गंवाकर ऑस्‍ट्रेल‍िया मुश्‍क‍िल में फंस चुका है. सैम फैन‍िंग 7 और पैट्र‍िक रोव ब‍िना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं. चार ओवर के बाद स्‍कोर 22/4.
Jan 28, 2020 17:48 (IST)
लाजवाब कार्त‍िक...ऑस्‍ट्रेल‍िया का चौथा व‍िकेट ग‍िरा
तीसरा ओवर...कार्त‍िक त्‍यागी का एक और व‍िकेट. अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में ओल‍िवर डेव‍िस (2)को यशस्‍वी जायसवाल से कैच कराया. 2.3 ओवर में ही ऑस्‍ट्रेल‍िया चार व‍िकेट गंवा चुका है.
Jan 28, 2020 17:46 (IST)
फैन‍िंग ने जड़ा छक्‍का
दूसरा ओवर...सुशांत म‍िश्रा की दूसरी ही गेंद पर सैम फैन‍िंग ने छक्‍का लगाया. इस ओवर में आठ रन बने. दो ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेल‍िया का स्‍कोर 13/3.
Jan 28, 2020 17:40 (IST)
कार्त‍िक का कमाल का ओवर, दो व‍िकेट हास‍िल क‍िए
कार्त‍िक के पहले ओवर के बाद ही ऑस्‍ट्रेल‍िया ने तीन व‍िकेट गंवा द‍िए हैं. पहली गेंद पर मैकगर्क के रन  आउट होने के बाद ओवर की चौथी गेंद पर मैकेंजी हार्वे और लेचलेन हीर्ने आउट हुए. हार्वे को कार्त‍िक ने एलबीडब्‍ल्‍यू क‍िया जबक‍ि हीर्ने बोल्‍ड हुए. एक ओवर के बाद स्‍कोर तीन व‍िकेट पर पांच रन..
Jan 28, 2020 17:35 (IST)
पहली ही गेंद पर ऑस्‍ट्रेल‍िया को लगा झटका, मैकगर्क रन आउट
पहली गेंद... ऑस्‍ट्रेल‍िया की खराब शुरुआत.पहली ही गेंद पर ओपनर फ्रेजर मैकगर्क रन आउट हुए. मैकगर्क और सैम फैन‍िंग ने पारी की शुरुआत की थी. नए बल्‍लेबाज मैकेंजी हार्वे.
Jan 28, 2020 17:02 (IST)
अंकोलेकर का अर्धशतक, 50 ओवर में भारत का स्‍कोर 233/9
49.3 ओवर. अथर्व अंकोलेकर ने सली को छक्‍का जड़कर अर्धशतक पूरा क‍िया. 51 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्‍का लगाया. भारतीय टीम का नौवां व‍िकेट कार्त‍िक (1) के रूप में ग‍िरा. नए बल्‍लेबाज आकाश स‍िंह. 50 ओवर में भारतीय टीम का स्‍कोर 233/9.
Jan 28, 2020 16:55 (IST)
भारत का आठवां व‍िकेट ग‍िरा
48.3  ओवर....भारत का आठवां व‍िकेट ग‍िरा, मैथ्‍यू ने सुशांत म‍िश्रा (4) को आउट क‍िया. मैकेंजी हार्वे ने पकड़ा कैच. नए बल्‍लेबाज कार्त‍िक त्‍यागी.
Jan 28, 2020 16:53 (IST)
भारत को सातवां झटका, रव‍ि ब‍िश्‍नोई आउट
47.5  ओवर....सली ने रव‍ि ब‍िश्‍नोई (30) को आउट करके ऑस्‍ट्रेल‍िया को सातवीं कामयाबी द‍िलाई. अंभारत का 48 ओवर में स्‍कोर सात व‍िकेट पर 209 रन. अंकोलेकर 33 और सुशांत म‍िश्रा 4 रन बनाकर नाबाद.
Jan 28, 2020 16:46 (IST)
भारतीय टीम 200 रन के पार
47.1 ओवर....सली की गेंद पर अंकोलेकर ने चौका लगाकर भारतीय स्‍कोर 200 रन के पार पहुंचा द‍िया.
Jan 28, 2020 16:40 (IST)
46 ओवर में स्‍कोर 190/6
46 ओवर के बाद स्‍कोर 6 व‍िकेट खोकर 190 रन है. रव‍ि ब‍िश्‍नोई और अथर्व अंकोलेकर की जोड़ी भारत को 200 रन के स्‍कोर तक पहुंचाती नजर आ रही है. रव‍ि 25 और अथर्व 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jan 28, 2020 16:25 (IST)
42 ओवर में स्‍कोर 169/6
42 ओवर के बाद स्‍कोर 6 व‍िकेट खोकर 169 रन है. भारतीय टीम की नजर शेष 8 ओवर में अध‍िक से अध‍िक रन जुटाने पर ट‍िकी है.
Jan 28, 2020 16:20 (IST)
40 ओवर में स्‍कोर 155/6
40 ओवर के बाद स्‍कोर 6 व‍िकेट खोकर 155 रन. रव‍ि ब‍िश्‍नोई ने एक छक्‍के की मदद से 10 और अथर्व अंकोलेकर 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है. भारतीय फैंस को अब तक टीम की बल्‍लेबाजी से न‍िराशा ही हाथ लगी है. ज्‍यादातर बल्‍लेबाजों ने सेट होने के बाद व‍िकेट गंवाए हैं.
Jan 28, 2020 16:12 (IST)
भारत का छठा व‍िकेट ग‍िरा, क्‍या पूरे 50 ओवर खेल पाएगी?
38वां ओवर...स‍िद्धेश वीर के रूप में भारत का छठा व‍िकेट ग‍िरा है. स‍िद्धेश 25 रन बनाने के बाद केली की गेंद पर मरफी को कैच दे बैठे. नए बल्‍लेबाज रव‍ि ब‍िश्‍नोई. 38 ओवर के बाद स्‍कोर 6 व‍िकेट पर 146 रन.
Jan 28, 2020 16:02 (IST)
35 ओवर के बाद स्‍कोर 133/5
भारतीय टीम का स्‍कोर 35 ओवर के बाद पांच व‍िकेट खोकर 133 रन है. स‍िद्धेश वीर 16 और अथर्व अंकोलकर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jan 28, 2020 15:43 (IST)
भारत का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा, ध्रुव आउट
भारत का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा, ध्रुव जुरेल को मरफी ने पैट्र‍िक रोव से कैच कराया. ध्रुव ने 15 रन बनाए. 31 ओवर के बाद स्‍कोर पांच व‍िकेट पर 114 रन. नए बल्‍लेबाज अथर्व अंकोलेकर.
Jan 28, 2020 15:22 (IST)
भारत को बड़ा झटका, यशस्‍वी आउट
25.1 ओवर...यशस्‍वी जायसवाल आउट. उन्‍हें 62 रन के स्‍कोर पर तनवीर सांघा ने बोल्‍ड क‍िया. भारत का स्‍कोर चार व‍िकेट खोकर 102 रन. ध्रुव जुरेल और स‍िद्धेश वीर क्रीज पर हैं.
Jan 28, 2020 15:18 (IST)
जायसवाल ने छक्‍का लगाकर पूरा क‍िया अर्धशतक
भारत की बड़े स्‍कोर तक पहुंचने की उम्‍मीदें अब बहुत कुछ यशस्‍वी जायसवाल पर ट‍िकी हैं. सांघा की गेंद पर  छक्‍का जड़ते हुए उन्‍होंने अर्धशतक पूरा क‍िया. 50 रन पूरे करने के बाद उन्‍होंने अगली ही गेंद पर चौका भी लगाया. 24 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 99 रन. यशस्‍वी 59 और ध्रुव जुरेल 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
Jan 28, 2020 15:07 (IST)
IND vs AUS: 20 ओवर में भारत का स्‍कोर 75/3
20 ओवर का खेल हो चुका है. स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 75 रन है. यशस्‍वी जायसवाल 39 और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jan 28, 2020 14:58 (IST)
ध्रुव जुरेल ने लगातार गेंदों पर लगाए दो चौके
प्र‍ियम की जगह बैट‍िंग के ल‍िए आए ध्रुव जुरेल आक्रामक अंदाज में बैट‍िंग कर रहे हैं.17वें ओवर में उन्‍होंने केली को लगातार दो चौके जड़े. 18 ओवर के बाद स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 69 रन.
Jan 28, 2020 14:43 (IST)
लगातार ग‍िर रहे व‍िकेट, कप्‍तान प्र‍ियम गर्ग भी आउट
तीसरा व‍िकेट ग‍िरा, टीम इंड‍िया मुश्‍क‍िल में है. प्र‍ियम गर्ग केवल 5 रन बना पाए और सली की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. स्‍कोर 15.2 ओवर में तीन व‍िकेट पर 54 रन. यशस्‍वी 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Jan 28, 2020 14:33 (IST)
भारत का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा, त‍िलक वर्मा आउट
भारतीय टीम का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा. त‍िलक वर्मा आउट हो गए हैं. वे केवल दो रन बना सके और मरफी की गेंद पर मैकेंजी हार्वे को कैच दे बैठे. 13 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर दो व‍िकेट पर 48 रन. यशस्‍वी जायसवाल 25 और कप्‍तान प्र‍ियम गर्ग 4 रन बनाकर क्रीज पर.

Jan 28, 2020 14:16 (IST)
भारत को पहला झटका, द‍िव्‍यांश सक्‍सेना आउट
पारी के 10वें ओवर में भारत का पहला व‍िकेट द‍िव्‍यांश सक्‍सेना (14) के रूप में ग‍िरा है. द‍िव्‍यांश को कोरे केली की गेंद पर पैट्र‍िक रोव ने आउट क‍िया. स्‍कोर 9.5 ओवर में एक व‍िकेट खोकर 35 रन.
Jan 28, 2020 13:44 (IST)
यशस्‍वी का चौका और फ‍िर छक्‍का..
दूसरे ही ओवर में यशस्‍वी जायसवाल ने चौका और फ‍िर चौका लगाया. ओवर में 11 रन बने. दो ओवर के बाद स्‍कोर 11/0.
Jan 28, 2020 13:34 (IST)
भारतीय बैट‍िंग शुरू, यशस्‍वी और द‍िव्‍यांश क्रीज पर
भारतीय अंडर 19 टीम की बैट‍िंग शुरू हो गई है. यशस्‍वी जायसवाल और द‍िव्‍यांश गर्ग की जोड़ी क्रीज पर है.
Jan 28, 2020 13:30 (IST)
ऑस्‍ट्रेल‍िया ने टॉस जीता, भारत को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया
अंडर 19 वर्ल्‍डकप के क्‍वार्टर फाइनल में ऑस्‍ट्रेल‍िया टीम के कप्‍तान मैकेेंजी ने टॉस जीता है और भारतीय टीम को पहले बैट‍िंग के ल‍िए आमंत्र‍ित क‍िया है.