IND vs NZ T20 Series: न्‍यूजीलैंड ने टीम घोषित की, जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल..

IND vs NZ T20 Series: न्‍यूजीलैंड ने टीम घोषित की, जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल..

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है

खास बातें

  • डेरिल मिशेल और टिकनेर टीम में नए चेहरे
  • चोटिल नीशाम की जगह ब्रेसवेल टीम में होंगे
  • पहला टी20 मैच छह फरवरी को खेला जाएगा
वेलिंगटन:

भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series) के लिए न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) अपनी टीम घोषित कर दी है. छह फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने दो नए खिलाड़ियों हरफनमौला डेरिल मिशेल और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर को टीम में जगह दी है. केन विलियमसन इस 14 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया है. गौरतलब है कि विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच से बाहर रहे थे.

गावस्‍कर ने तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन को सराहा, कोहली ने जताई यह उम्‍मीद..

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा,‘डग ब्रेसवेल को चोटिल जिमी नीशाम की जगह टीम में चुना गया था जिन्होंने अपनी जगह बरकरार रखी है.' सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे चूंकि विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया गया है. मिशेल और टिकनेर को न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग सुपर स्मैश में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. तीन मैचों की सीरीज के दौरान दोनों देशों की महिला टीमों के मैच भी समान पिच पर खेले जाएंगे.


मोहम्मद शमी की अंग्रेजी सुन प्रजेंटर ने कहा- 'योर इंग्लिश बहुत अच्छा', देखें- VIDEO

न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रासवेल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, लोकी फग्युर्सन, मार्टिन गुप्टिल, स्काट के, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, मिशेल सेंटनेर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनेर.

भारत और न्‍यूजीलैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम
6 फरवरी, पहला टी20: वेलिंगटन
8 फरवरी, दूसरा टी20: ऑकलैंड
10 फरवरी, तीसरा टी20: हेमिल्‍टन.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल