
Shoaib Akhtar Umran MalIK: भारत के उमरान मलिक अपनी तेज गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में छाए हुए हैं. उनकी तेज गेंदबाजी को देखकर लोगों ने यह उम्मीद लगाई हुई है कि आने वाले समय में उमरान एक दिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर द्वारा फेंके गए सबसे तेज गेंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अब खुद अख्तर ने इसपर राय दी है. न्यूज 24 के साथ बात करते हुए अख्तर ने उमरान की तारीफ की और कहा कि, 'वो ऐसा कर सकते हैं, उसके पास बढ़िया रन-अप है. वह मजबूत है. उसके हाथ की गति बढ़िया है'.
दूसरे वनडे में होगी रोहित की वापसी, जानिए प्लेइंग इलेवन
अपनी बात आगे रखते हुए अख्तर ने कहा कि, टमैं चाहता हूं कि वो अपनी गेंदबाजी में आक्रमकता को कम नहीं होने दें. लगातार तेज गेंद करने की कोशिश करता रहे. लाइन और लेंथ को समझते हुए गेंदबाजी करें और अपनी ताकत पर कायम रहें. यदि एक दो ओवर में उसे मार भी पड़ती है तो भी वह अपनी आक्रमकता को कम न होने दें.'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के साथ से मशहूर हुए शोएब ने कहा, 'मैं जब गेंदबाजी करता था तो 26 गज से दौड़कर गेंदबाजी करने आता था, उमरान 20 गज से आता है. इसलिए जब वह 26 गज की दूरी पर जाएगा तो उसमें बदलाव आएंगे, उसकी मांसपेशियां अलग होगी. मुझे यकीन है कि आने वाले समय में वो जरूर सीखेंगे. यदि उसे मुझसे मदद चाहिए तो मैं जरूर करूंगा. मैं चाहता हूं कि अब मेरा यह रिकॉर्ड टूटे. 20 साल हो गए, अब इस रिकॉर्ड को टूटना ही चाहिए. यदि उमरान ऐसा करता है तो सबसे पहले मैं ही उसे मुबारकबाद दूंगा.'
बता दें कि उमरान मलिक भारत की ओर से इटंरनेशनल क्रिकेट में 155KMPH की रफ्तार के साथ गेंद करने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, शोएब अख्तर ने 161.1 KMPH की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का कमाल अपने करियर में किया था, जो अबतक एक विश्व रिकॉर्ड है.
--- ये भी पढ़ें ---
* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना,
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं