विज्ञापन
This Article is From May 21, 2023

'मैंने अपनी स्पीड से समझौता नहीं किया है..', IPL 2023 में खुद के परफॉर्मेंस को लेकर बोले उमरान मलिक

Umran Malik on IPL 2023: मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ लीग के 69वें मैच में हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में आखिरकार उमरान मलिक (Umran Malik IPL) को मौका मिला है.

'मैंने अपनी स्पीड से समझौता नहीं किया है..', IPL 2023 में खुद के परफॉर्मेंस को लेकर बोले उमरान मलिक
अपने परफॉर्मेंस को लेकर बोले उमरान मलिक

Umran Malik on IPL 2023: मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ लीग के 69वें मैच में हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में आखिरकार उमरान मलिक (Umran Malik IPL) को मौका मिला है. पिछले सीजन में अपनी कहर बरपाती गेंदों से धमाल मचाने वाले उमरान के लिए यह सीरीज अच्छा नहीं रहा है. उनके गेंदबाजी को लेकर इस साल काफी आलोचना हुई है. लेकिन उमरान को खुद पर यकीन है. इस सीजन उमरान मलिक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मैच से पहले उमरान ने आईपीएल (IPL 2023)  में अपने परफॉर्मेंस को लेकर बात की और कहा कि वो मेहनत करते रहेंगे.

उमरान ने कहा, 'वो मेहनत करते रहेंगे. मैच से पहले उमरान ने अपनी बात रखी और कहा, 'मैं आज खेल रहा हूं, इस साल, मैंने कुछ ओवर फेंके हैं और 7 मैचों में केवल 5 विकेट ही ला पाया.. मैं कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूं. आज मुझे मौका मिला है, उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा.. मैं अपनी स्पीड से कभी भी  समझौता नहीं करूंगा, मैं सही जगह में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं और विविधताओं पर भी काम कर रहा हूं.' 

उमरान ने आगे ये भी कहा, 'जब टीम को विकेट की जरूरत होती है तो मैं विकेट लेने की कोशिश करता हूं, नहीं तो मैं रनों को रोकने की कोशिश करता हूं.' उमरान ने कहा कि, वो आगे भी मेहनत करते रहेंगे'. 

गेंदबाज के इमोशन में बह गए धोनी, न चाहते हुए भी लेना पड़ा DRS, माही के रिएक्शन ने जीता दिल, Video

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. मुंबई ने ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय को मौका दिया है जबकि सनराइजर्स की टीम में उमरान मलिक की वापसी हुई है. 

मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधावल

सनराइजर्स प्लेइंग XI
मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: