विज्ञापन
This Article is From May 05, 2022

जो शोएब भी न कर सके, वह उमरान मलिक ने कर डाला, फेंकी आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, सोशल मीडिया चहका

DC vs SRH, IPL 2022: युवा मलिक सीखेंगे कि जब पिच बैटिंग के अनुकूल हो, तो तेजी काम नहीं आती. और ऐसे हालात में तेजी कम, कलाकारी की जरूरत ज्यादा पड़ती है, लेकिन इसके बावजूद उमरान ने वह कारनामा  कर दिखाया, जो उनसे पहले शोएब अख्तर भी नहीं कर सके और...

जो शोएब भी न कर सके, वह उमरान मलिक ने कर डाला, फेंकी आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, सोशल मीडिया चहका
DC vs SRH: वीरवार का मैच उमरान के लिए एक अलग ही अनुभव लेकर आया
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में वीरवार को दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी युवा पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) कुछ दुर्भाग्यशाली रहे, जो कुछ खासी पिटायी भी उन्हें झेलनी पड़ी. अनलकी इस लिहाज से उकी गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने एक आसान कैच छोड़  दिया, जिससे उनके हाथ में आया इकलौता विकेट मलिक के हाथ से फिसल गया. इसके बाद बल्लेबाजों के अनुकूल पर पोवल ने मलिक की खासी धुनायी की. मलिक ने चार ओवरों के कोटे में 52 रन दिए और छह वाइड गेंद भी फेंकीं. 

यह भी पढ़ें: पुरानी टीम SRH के खिलाफ गरजे डेविड वॉर्नर, हैदराबाद को दिला दी IPL Auction की याद

बहराहल युवा मलिक सीखेंगे कि जब पिच बैटिंग के अनुकूल हो, तो तेजी काम नहीं आती. और ऐसे हालात में तेजी कम, कलाकारी की जरूरत ज्यादा पड़ती है, लेकिन इसके बावजूद उमरान ने वह कारनामा  कर दिखाया, जो उनसे पहले शोएब अख्तर भी नहीं कर सके और न ही ब्रेट ली तब कर सके, जब वह केकेआर का हिस्सा थे. जी हां, उमरान मलिक ने दिल्ली के खिलाफ वीरवार को आईपीएल इतिहास की दूसरी और जारी टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकीं. उमरान ने यह सबसे तेज गेंद पारी के आखिरी ओवर में फेंकी, जो ओवर की चौथी गेंद थी. 

फैंस क्लिक करने में देर नहीं लगाते..!

उमरान की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है

वास्तव में गति देखकर स्टेन की मनोदशा कुछ ऐसी ही होगी

यह भी पढ़ें: वॉर्नर ने विराट के बुरे दौर में उनको दी यह "फनी सलाह"

यह बहुत ही मजेदार है

वैसे ये भाई साहब एकदम पते की बात कह रहे हैं 

ऐसा लगता है कि बस कुछ ही समय की बात है

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: