ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना टेस्ट में नंबर वन का ताज, ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर बोले- अब भारत को हराना है

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने दिया बयान, बोले ऑस्ट्रेलियाई टीम का एकमात्र लक्ष्य इस समय, भारत को भारत की धरती पर ही देना है पटखनी.

ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना टेस्ट में नंबर वन का ताज, ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर बोले- अब भारत को हराना है

टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम ने गंवाया नंबर वन का ताज

खास बातें

  • टेस्ट रैंकिंग में भारत से छीना नंबर वन का ताज
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर बोले- भारत को भारत में हराना है
  • साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप से खिसकी

ICC Test Ranking: भारत ने शुक्रवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में अपना शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया को गंवा दिया. भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस बढ़त को कायम रखा. टेस्ट चैंपियनशिप लीग में छह सीरीज शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली गयी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बयान के अनुसार भारत ने अपना स्थान इसलिए गंवाया क्योंकि उसके 2016-17 में 12 टेस्ट जीत के रिकॉर्ड और एक टेस्ट हार को ताजा रैंकिंग से हटा दिया गया. विराट कोहली की टीम ने उस समय अपनी सभी पांचों सीरीज जीती थीं जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल थीं. बता दें कि भारत की टीम ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 114 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ मौजूद हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 114 अंक के साथ मौजूद हैं. गौरतलब है कि टेस्‍ट क्रिकेट की रैंकिंग के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब टॉप 3 टीमों के बीच टॉप पर रहने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इससे पहले साल 2016 में ऐसा ही मौका आया था जब टेस्ट रैंकिंग में रहने वाली टॉप 3 टीमों के बीच महज एक-एक अंक का फासला रहा था.

इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भारत को टॉप से हटाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने एक बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को दिए अपने इंटरव्यू में जस्टिन लैंगर ने कहा कि, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य है, भारत को भारत की ही धरती पर हराने का. उन्होंने आगे कहा, हम सभी जानते हैं कि यह रैंकिंग कितनी अस्थिर है लेकिन इस समय यह चेहरे पर हंसी लाने के लिए निश्चित तौर पर अच्छी है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

लैंगर ने अपने बयान में ये भी कहा कि, उनकी टीम टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर रहकर विश्व विजेता बनना चाहती है. ऑस्ट्रेलियाई कोच को विश्वास है कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आएगी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें पटखनी देने के लिए तैयार रहेगी. भारत को इसी साल के अंत में आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत के हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में कहा है कि, इस बार ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारत के लिए मुश्किलों से भऱा होगा. वैसे, आपको बता दें कि भारत 2016 के बाद से पहली बार टेस्ट रैंकिग में से अपना पहला स्थान गंवा बैठा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.