
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कीवी 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल दूसरी पारी में वह 17 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वह श्रीलंकाई दिग्गज पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर स्थित थे.
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंकाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 623 रन बनाए हैं. वहीं कीवी स्टार क्रिकेटर के नाम टेस्ट क्रिकेट में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 640 रन हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 39 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 618 रन बनाए हैं.
इन तीनों खिलाड़ियों के पश्चात् चौथे नंबर पर पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम आता है. मैक्ग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 603 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर पूर्व कैरेबियन तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श का नाम आता है. वॉल्श ने टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 553 रन बनाए हैं.
* ""IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
* BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन दोगुनी की, तो भारतीय क्रिकेटर संघ भी हुआ खुश
* "IPL Media Rights: मीडिया राइट्स से बंपर कमाई पर फैंस ने ललित मोदी को दिया श्रेय तो पूर्व कमिश्नर बीसीसीआई पर बरसे
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं