न्‍यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्‍ट ने बताया, किस तरह करेंगे वर्ल्‍डकप के फाइनल की हार को भुलाने की कोशिश..

न्‍यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्‍ट ने बताया, किस तरह करेंगे वर्ल्‍डकप के फाइनल की हार को भुलाने की कोशिश..

Trent Boult ने वर्ल्‍डकप 2019 में 17 विकेट हासिल किए थे

खास बातें

  • अपने पैट डॉग के साथ समंदर किनारे टहलेंगे
  • कहा, यह हार काफी साल तक टीस देती रहेगी
  • बाउंड्री के आधार पर हुआ था विजेता टीम का चयन
ऑकलैंड:

वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) के फाइनल मुकाबले में बराबरी की टक्कर के बावजूद ‘चौकों-छक्कों की गिनती' के आधार पर खिताब से वंचित रह जाने का गम न्यूजीलैंड (New Zealand Team)के खिलाड़ियों के लिये भुलाना आसान नहीं है. कीवी टीम का हर खिलाड़ी अपने-अपने तरीकों से इससे उबरने की कोशिश में हैं मसलन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अपने कुत्ते के साथ सागर किनारे टहलकर दिल हल्का करेंगे. वर्ल्‍डकप के फाइनल में न्‍यूजीलैंड टीम को मेजबान इंग्‍लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 50 ओवरों के बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों को स्‍कोर बराबर रहा, ऐसे में बाउंड्री के आधार पर विजेता का चयन किया गया, जिसमें इंग्‍लैंड ने बाजी मार ली.

इंग्‍लैंड को वर्ल्‍डकप चैंपियन बनाने वाले ट्रेवर बेलिस को इस IPL टीम ने बनाया मुख्‍य कोच...

वर्ल्‍डकप में 17 विकेट लेने वाले बोल्ट (Trent Boult) इन सवालों के बीच स्वदेश लौटे हैं कि लगातार दूसरा वर्ल्‍डकप फाइनल (World Cup 2019 Final)हारने की पीड़ा से वह कैसे उबरेंगे. बोल्ट ने कहा,‘मैं चार महीने में पहली बार घर जाऊंगा. शायद अपने कुत्ते को लेकर समुद्र किनारे सैर को जाऊं और इसे भुलाने की कोशिश करूं. मुझे यकीन है कि वह मुझसे नाराज नहीं होगा.'उन्होंने कहा ,‘इस हार को इतनी जल्दी नहीं भूल सकेंगे. आने वाले काफी साल तक यह नासूर बनकर टीस देती रहेगी.'


COA ने BCCI के पर कतरे, अब सचिव नहीं सेलेक्‍शन कमेटी का प्रमुख बुलाएगा चयन से जुड़ी बैठकें

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्‍डकप फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों-छक्कों की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड हार गया. बोल्ट (Trent Boult) ने कहा कि वह 49वां ओवर नहीं भूल पा रहे हैं जिसमें उन्होंने जिमी नीशाम की गेंद पर बेन स्टोक्स का कैच लिया लेकिन पैर सीमारेखा से छू गया था. उन्होंने कहा,‘मैं उसे भुला नहीं पा रहा हूं. हम अजीब हालात में वह मैच हारे.'यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि टीम छली गई , उन्होंने न में जवाब दिया . अपने कप्तान केन विलियमसन की तरह गरिमा का परिचय देते हुए बोल्ट (Trent Boult)ने कहा,‘दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों में निराशा है . हमने सभी को निराश किया . हम सभी से माफी मांगते हैं.' (इनपुट: भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन