
Travis Head Test Record at Gabba Brisbane: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 295 रनों से हराकर 16 साल बाद पर्थ में इतिहास रचने का काम किया. टीम इंडिया के लिए ये जीत आने वाले मुकाबलों के लिए एक मजबूत नींवका काम करती, लेकिन इससे पहले एडिलेड में टीम इंडिया को गुलाबी गेंद की नजर लग गई. गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी फ्लॉप साबित हुई और भारत पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई थी जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल कर 337 रनों पर सिमट गई. यहां से टीम इंडिया के पास वापसी करने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया ने इस मौके को आसानी से हाथ से जाने दिया और दूसरी पारी में 175 रनों पर सिमट कर ऑस्ट्रेलिया के तोहफे में 10 विकेट से बड़ी जीत दे दी. भारत का गुलाबी गेंद टेस्ट में खराब रिकॉर्ड जारी रहा. अभी सीरीज 1-1 से बराबर पर है.
गाबा में पिछले तीन टेस्ट पारियों में ट्रेविस हेड के आकड़े
एडिलेड में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बने ट्रेविस हेड के शतकीय पारी ने कंगारुओं को राहत दी और मुकाबले में मजबूत वापसी कराई. हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 99.29 की स्ट्राइक रेट से 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के लगाए.
आखिरी 3 टेस्ट पारियों में ट्रेविस हेड
रन गेंद
0 (1)
0 (1)
0 (1)
गाबा में पिछले तीन टेस्ट पारियों में ट्रेविस हेड के आकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं की टीम इंडिया के खिलाफ भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन दूसरी तरफ पिछले टेस्ट मैच में ही शतक जमाने वाले ट्रेविस हेड के हौसले भी बुलंद होंगे मगर गाबा में उनके पिछले तीन आकड़ो का उनके ऊपर भी बड़ा जरूर होगा जिसकी वजह से उनके गलती करने की भी संभावना बढ़ जाती है. हालांकि हेड का गाबा में औसत 50 से ज्यादा का है, उन्होंने गाबा में 7 पारियों में 50.28 की औसत से 352 रन बनाए हैं और इस मैदान पर उनके नाम एक शतक और 2 अर्धशतक भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं