
Highest Batting Strike Rate Partnership in IPL SRH vs RR: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने गलत साबित होता दिखा. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. महज 3 ओवर में ही दोनों ने मिलकर 46 रन जोड़ दिए. हालांकि, चौथे ओवर में हैदराबाद को पहला झटका लगा जब अभिषेक शर्मा 11 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद भी हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही. ट्रेविस हेड ने ईशान किशन के साथ मिलकर और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 6 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 216.13 के स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए मात्र 31 गेंदों में 67 रन बनाये और इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के आये
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाली जोड़ियां (न्यूनतम 15 पारियां)
224 - ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा
178 - डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल
175 - हार्दिक पांड्या और ईशान किशन
175 - सुनील नरेन और क्रिस लिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं