
IND vs SL: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी. सीरीज का पहला टी-20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. दरअसल रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी-20 में 1000 रन बनाने के करीब हैं, 63 रन बनाते ही वो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 1000 रन पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बराबरी कर लेंगे. दरअसल टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम हैं. आजम ने बतौर कप्तान यह कारनामा 26 पारियों में किया था. अबतक रोहित 25 पारियों में 927 रन बना चुके हैं. यानि लखनऊ टी-20 में रोहित ने 63 रन बना डाले तो बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
'स्पिन के जादूगर' की 'नाचती हुई गेंद' को देखकर अश्विन के उड़े होश, ऐसे किया रिएक्ट - Video
वैसे, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 30 पारियों में बतौर कप्तान 1000 रन पूरे किए थे. तीसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस हैं जिन्होंने 31 पारियों में कप्तान रहते हुए 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, एरोन फिंच ने ऐसा कारनामा 32 पारियों में तोवहीं केन विलियमसन ने 36 पारियों में यह कमाल कर दिखाया था.

इस रिकॉर्ड के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के रिकॉर्ड को तोड़ने के भी करीब है. 37 रन बनाते ही हिट मैन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित के नाम अबतक 3263 रन दर्ज है. वहीं, गप्टिल ने 3299 रन बनाए हैं. किंग कोहली 3296 रन बना पाए हैं. यानि रोहित के पास कोहली और गप्टिल के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.
रोहित शर्मा ने लिए ऐसे 3 नाम , जिनमें है भविष्य में 'कप्तान' बनने की काबिलियत
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम धमाल मचा रही है. 2016 के बाद पहली बार टीम इंडिया आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची है. रोहित के पूर्णरूप से कप्तान रहते भारतीय टीम अबतक टी-20 सीरीज नहीं हारी है.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं