विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

"इंग्लैंड में भी कमल खिलने का समय आ गया", पीटरसन मिले मोदी से, तो फैंस ने किए मजेदार कमेंट

पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन (kevin pietersen) पिछले कुछ सालों से नियमित अंतराल पर पीए मोदी से मुलाकात करते रहे हैं

"इंग्लैंड में भी कमल खिलने का समय आ गया", पीटरसन मिले मोदी से, तो फैंस ने किए मजेदार कमेंट
इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) नियमित रूप से भारत के दौरे पर आकर राजनीतिज्ञों से मुलाकात कर रहे हैं. शुक्रवार को पीटरसन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. दिग्गज बल्लेबाज ने लिखा, सर, "आपको जन्मदिन के मौके पर चीतों की रिहाई के बारे में इतने जुनून और गर्मजोशी के साथ बोलना एक ससम्मान की बात है. आपकी छू लेने वाली मु्स्कुराहट और हाथ मिलाने के लिए बहुत धन्यवाद. वास्तव में भविष्य में आपसे मुलाकात का इंतजार रहेगा." इससे पहले वीरवार को ही पीटरसन ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात की थी. पीटरसन पीएम मोदी के नेतृत्व के खासे प्रशंसक रहे हैं और उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को अपने पसंदीदा नेताओं में से एक बताया है. पिछली बार पीटरसन ने कोविड-19 के दौर में शानदार नेतृत्व के लिए मोदी की सराहना की थी.

SPECIAL STORIES:

इंदौर में भारत को मिली हार पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस के कारण..

पीटरसन को भारत में तीन दिनी रायसीना डायलॉग कॉन्फ्रेंस में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था. निमंत्रण मिलने के एक हफ्ते के बाद उन्होंने लिखा, "अगले भारत भारत जाने और कॉन्फ्रेंस में मंच साझा करने के लेकर बहुत ही रोमांचित हूं. यह निमंत्रण मिलना सम्मान की बात है. भारत की यात्रा करना हमेशा ही मुझे रोमांचित करता है." पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैचत 136 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 47.29 के औसत से 8181 रन बनाए. बहरहाल, पीटरसन ने पीएम मोदी के साथ ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की, तो प्रशंसकों ने बहुत ही मजेदार कमेंट किए. पिक ऑफ द डे

अब से तुम्हारा नाम केविन पटेल है

ये देखिए, यह फैन क्या कह रहा है

हम्मम...ये बात !

रचनात्मक कलाकार बाहर निकल आए हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com