
Aus Vs Ind 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 195 रन पर आउट हो गई. आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक 48 रन मार्नस लाबुशेन ने (Marnus Labuschagne) बनाये. भारत के लिये जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चार और आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तीन विकेट लिये. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार बात कर रहे हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को लेकर थर्ड अंपायर ने एक ऐसा फैसला दिया जिसकी चर्चा हो रही है. भले ही टिम पेन केवल 13 रन ही बना सके लेकिन उससे पहले उनको लेकर थर्ड अंपायर द्वारा एक विवादास्पद फैसला भी देखने को मिला. हुआ ये कि बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान थर्ड अंपायर के फैसले के कारण रन आउट होने से बाल-बाल बचे.
Aus vs Ind: कप्तान रहाणे ने डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज के लिए मैदान पर ऐसा कर जीत लिया दिल
Very surprised that Tim Paine survived that run out review ! I had him on his bike & thought there was no part of his bat behind the line ! Should have been out in my opinion
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 26, 2020
थर्ड अंपायर ने बार-बार रीप्ले देखने के बाद टिम पेन को नॉट आउट करार दे दिया, वहीं, रिप्ले देखकर कुछ लोगों को लगा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रन आउट थे. ट्विटर पर फैन्स थर्ड अंपायर के फैसले पर अपनी नाखुशी जताते हुए दिखे और अंपायर की आलोचना करने लगे. फैन्स का मानना रहा कि पेन रन आउट थे. शेन वार्न (Shane Warne) ने भी ट्वीट कर अंपायर के फैसले पर हैरानी व्यक्त की.
Aus vs Ind 2nd Test: अश्विन ने स्मिथ को 0 पर आउट कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ऑफ स्पिनर बने
This is very poor umpiring at the highest quality of the game. pic.twitter.com/OLGkI9vMPj
— Praneeth Reddy (@Praneet30310027) December 26, 2020
Umpires looking for "conclusive evidence" didn't bother to even check the stump cam view? Some umpiring.
— Rahul Sen (@RahulSaysSo) December 26, 2020
Third umpire watching the replay before pressing Not out. #AUSvIND pic.twitter.com/VUuee69Zfn
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 26, 2020
भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मीम्स शेयर कर अंपायर के फैसले पर ताना मारा है. जाफर ने अपने ही मजेदार अंदाज में थर्ड अंपायर का मजाक बनाया है, जिसे फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं.
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का पैसला किया. भारत की ओर से रहाणे कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय प्लेइंग इलेवन में शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है. दोनों अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सिराज ने 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं