भारत में 'ऐतिहासिक' प्रदर्शन ने दिलाई इंग्लैंड टीम में जगह, जोस बटलर ने स्वीकारा

भारत में  'ऐतिहासिक' प्रदर्शन ने दिलाई इंग्लैंड टीम में जगह, जोस बटलर ने स्वीकारा

जोस बटलर

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 खत्म हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की जुबां पर जोस बटलर का नाम अभी भी है. और भारतीय ही नहीं, समूची दुनिया के फैन जोस बटलर को नहीं भूल पाएंगे. भाई बात ही ऐसी थी. लगातार पांच अर्धशतक जड़ना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल है. और अब बटलर ने माना है कि लगातार पांच पचासों का का इनाम उन्हें मिला है. 

बटलर ने एक बयान में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए गए समय में उन्होंने स्वयं पर विश्वास करना सीखा. पिछले महीने समाप्त हुए आईपीएल में राजस्थान के लिए बटलर ने छह पारियों में पांच अर्धशतक लगाए थे. इस प्रदर्शन के कारण वह एक सरल दृष्टिकोण हासिल कर पाने में सफल रहे हैं. बटलर इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने के लिए बीच आईपीएल से ही हट गए थे. और उन्होंने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 67 और 80 रन की पारी खेलकर दिखाया कि वह टी20 ही नहीं, बल्कि टेस्ट में भी रन बनाना उन्हें बखूबी आता है. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे शाहिद आफरीदी ने बनाया संन्यास को मजाक, 'इतनी बार' कह चुके हैं खेल को अलविदा!


इस प्रदर्शन के लिए मिले आत्मविश्वास के बारे में बटलर ने कहा कि आईपीएल में बिताए गए इन कुछ सप्ताहों के कारण मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है. भारत में हुई इस लीग में भी हम दबाव से बनी स्थिति से गुजरे हैं और ऐसी स्थितियों ने मुझे दर्शाया कि मैं किस स्तर पर हूं और कहां जा सकता हूं। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला. बटलर ने कहा कि अब वह अपना खेल खेलने और स्वयं पर विश्वास करने की कोशिश कर रहे हैं. 

VIDEO: खत्म हुए आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जोस बटलर ने माना कि आईपीएल में लगाए गए लगातार पांच अर्धशतकों की बदौलत ही उनकी इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई. और वास्तव में उनका यह बयान टेस्ट में किए गए प्रदर्शन पर सच्चाई की मुहर लगाता है.