
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर केरोन पोलार्ड को रविवार से शुरू होने वाले एसए20 लीग के लिए चोटिल राशिद खान की जगह एमआई केपटाउन का कप्तान नियुक्त किया गया है. एमआई केपटाउन ने पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद को अपना कप्तान नियुक्त किया था लेकिन वह चोट से नहीं उबर पाए हैं. और यही वजह है कि राशिद का शुरू होने जा रही भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भी खेलना बहुत मुश्किल है. हालांकि, राशिद खान को टीम में रखा गया है, लेकिन इलाज के कारण वह शायद ही किसी मुकाबले में खेल पाएं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी
IND vs AFG T20I: ये 2 दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर
इस फ्रेंचाइजी ने मीडिया को जारी बयान में कहा,‘राशिद खान अभी चोट से उबर रहे हैं और खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. एमआई केपटाउन उनके शीघ्र फिट होने की कामना करता है.'
राशिद खान को भारत के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके इसमें खेलने की संभावना नहीं है. इस बीच एमआई अमीरात ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरण को आईएलटी20 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं