
वास्तव में खेलों में मीडिया मैनेजमेंट बहुत ही ज्यादा अहम बात है. खिलाड़ियों को यह जानना बहुत ही अहम है कि किस मोड़ पर कब, क्या और कितनी बात करनी है और क्या बोलना है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थामस (oshane thomas) चाहते हैं कि उनका भी नाम महान खिलाड़ियों के साथ लिया जाए और वह बखूबी जानते हैं कि अपने सपने को साकार करने के लिये उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाना होगा. थामस (oshane thomas) को वेस्टइंडीज की 25 सदस्यीय टीम में रिजर्व के तौर पर चुना गया है जो इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. तेईस साल के इस खिलाड़ी ने 2018 में आने के बाद वेस्टइंडीज के लिये केवल सफेद गेंद के क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया है और उन्होंने अभी तक पारंपरिक प्रारूप नहीं खेला है.
वेस्टइंडीज के लिए वह अभी तक 20 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने ‘जमैका आब्जरवर' से कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं सभी तीनों प्रारूपों में अच्छा करना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, ‘‘जो भी खिलाड़ी महान बनना चाहता है उसके लिए टेस्ट क्रिकेट ही इसका रास्ता है. आप महज एक औसत क्रिकेटर नहीं बनना चाहते, आप महान खिलाड़ियों में शामिल होना चाहते हो.'
थामस को हालांकि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिये टेस्ट टीम में शामिल किया गया जिसमें वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीत हासिल की थी लेकिन यह युवा खिलाड़ी एक भी मैच नहीं खेल सका. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पदार्पण करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं इस बार पदार्पण कर पाऊंगा'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं